कोरेगांव : ट्विटर पर भिड़े रोहित सरदाना और जिग्नेश मेवाणी
महाराष्ट्र के कोरेगांव में हिंसा को लेकर गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी तथा विवादास्पद एंकर रोहित सरदाना भिड़ गए

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कोरेगांव में हिंसा को लेकर गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी तथा विवादास्पद एंकर रोहित सरदाना भिड़ गए।
दरअसल 4:33 PM - Jan 2, 2018 पर रोहित सरदाना ने ट्वीट किया था कि
“कांग्रेस समर्थित जिग्नेश मेवाणी द्वारा समर्थित उमर ख़ालिद ने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के अपने सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र में चाल खेल दी है. अबकी बार कश्मीर नहीं, दलित ढाल बने हैं.”
सरदाना की इस ट्वीट का दोर रात10:49 PM - 2 Jan 2018 जिग्नेश मेवाणी ने उसी अंदाज़ मेंजवाब दिया। जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट किया -
“बीजेपी समर्थित रोहित सरदानाने बीजेपी विरोधी लोगो के खिलाफ जूठ फैलाने और बीजेपी को खुश रखने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आज ताल ठोक के चाल खेल दी है. अबकी बार भक्त नही, पत्रकार ढाल बने है।“
बता दें रोहित सरदाना ज़ी न्यूज़ पर “ताल ठोक के” कार्यक्रम होस्ट करते थे।
बीजेपी समर्थित रोहित सरदानाने बीजेपी विरोधी लोगो के खिलाफ जूठ फैलाने और बीजेपी को खुश रखने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आज ताल ठोक के चाल खेल दी है. अबकी बार भक्त नही, पत्रकार ढाल बने है। https://t.co/iqiEqWputR
— JigneshMevani (@jigneshmevani80) January 2, 2018
कांग्रेस समर्थित जिग्नेश मेवाणी द्वारा समर्थित उमर ख़ालिद ने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के अपने सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र में चाल खेल दी है. अबकी बार कश्मीर नहीं, दलित ढाल बने हैं.
— RohitSardana (@sardanarohit) January 2, 2018


