स्कूल के बाबू का भयादोहन कर 6 लाख ऐंठे
कोरबा ! कन्या हाईस्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति का कथित तौर पर विडियो बनाने के बाद उसे कथित तौर पर अखबार में छपवाने व टीवी में चलवा देने की धमकी देते हुए

4 आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज, विवेचना जारी
कोरबा ! कन्या हाईस्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति का कथित तौर पर विडियो बनाने के बाद उसे कथित तौर पर अखबार में छपवाने व टीवी में चलवा देने की धमकी देते हुए चार लोगों के द्वारा भयादोहन कर 6 लाख रूपये की उगाही का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत उपरांत चारों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत भिलाई बाजार निवासी एवं हरदीबाजार के कन्या हाईस्कूल में बाबू ऋषि जायसवाल इस भयादोहन और उगाही का शिकार हुआ है। उसने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि क्षेत्र के निवासी अमर गांधी, रमेश पाटले, अजय पाटले व लल्लू श्रीवास ने मिलकर पिछले कुछ महीनों से कथित तौर पर एक महिला के साथ विडियो बनाकर भयादोहन करना जारी रखा है। विडियो को सार्वजनिक करने, अखबार में छपवा देने और टीवी-चैनल में चलवा देने की धमकी बार-बार दी जाकर एवं बदनाम करने की बात कहकर रूपये की मांग की गई। ऋषि के मुताबिक वह अक्टूबर-नवंबर 2016 से भयादोहन का शिकार हो रहा है और अब तक 6 लाख रूपये उससे ऐंठे जा चुके हैं। इतनी बड़ी रकम लेने के बाद भी उगाही का सिलसिला थम नहींं रहा था जिससे परेशान होकर ऋषि ने एसपी से शिकायत की थी। हरदीबाजार पुलिस चौकी प्रभारी शरद चन्द्रा ने बताया कि ऋषि जायसवाल के आवेदन पर चारों आरोपियों के विरूद्ध भयादोहन के जुर्म में धारा 384, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
मामले में हो रही विवेचना- शरद
हरदीबाजार चौकी प्रभारी शरद चन्द्रा ने बताया कि विडियो बनाकर भयादोहन के मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच में वह डाटा संकलित किया जा रहा है जिससे यह प्रमाणित हो कि पीडि़त ने कब-कब और किस-किस माध्यम से रूपये आरोपियों को दिये हैं। यह भी जांच का विषय है कि आखिर नोटबंदी के दौरान इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था पीडि़त ने कहां से और कैसे की।


