आधार सीडिंग की धीमी गति पर विशेष सचिव नाराज
कोरबा ! प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के संचालक सह विशेष सचिव ने कार्यालय के सभाकक्ष में बैंकवार बैंक खाता के आधार एवं मोबाइल सीडिंग संबंधी

रुचि नहीं लेने वाले बैंकर्स के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
कोरबा ! प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के संचालक सह विशेष सचिव ने कार्यालय के सभाकक्ष में बैंकवार बैंक खाता के आधार एवं मोबाइल सीडिंग संबंधी बैठक में कुछ बैंकों द्वारा आधार व मोबाईल सीडिंग में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में रूचि नहीं लेने वाले संबंधित बैंकर्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उनके बैंक मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा।
समीक्षा बैठक में विशेष सचिव डा.कमलप्रीत सिंह ने कहा कि भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले इस कारण शासन के निर्देश पर आधार सीडिंग की कार्यवाही की जा रही है। बैंकर्स आम लोगों को बैंक से जोडक़र केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करें। पहले जनधन खाता का ही आधार सीडिंग करवाया गया था अब बैंक के सभी खाता को आधार सीडिंग किया जाना है। कलेक्टर ने बताया कि 3 अप्रैल से 19 मई तक लोक सुराज अभियान-2017 लक्ष्य समाधान का शिविर में भी बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाकर जिले में आधार सीडिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिले के मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता पे्ररक, ग्रामीण कृृषि विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी की इस कार्य में सेवाएं ली जा सकेगी। विशेष सचिव ने नगर निगम क्षेत्र कोरबा एक वार्ड को इकाई मानकर आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने प्वांइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन की स्थापना, स्टैंडअप इंण्डिया योजना के संबंध में भी लीड बैंक मैनेजर से जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर पी. दयानंद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, नगर निगम आयुक्त अजय अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, लीड बैंक मैनेजर सुरेन्द्र शाह, मणिशंकर पांडेय सहायक महाप्रबंधक एलएलबीसी रायपुर, प्रभाष बोरा क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई कोरबा सहित विभिन्न शासकीय एवं निजी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
1.98 लाख लोगों की सीडिंग शेष
समीक्षा बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जिले में 27 शासकीय एवं निजी बैंक की 160 शाखाएं कार्यरत हैं। जिले में बैंक खाता धारकों की संख्या 5 लाख 41 हजार 591 है। जिसमें से 3 लाख 43 हजार 056 लोगों का आधार कार्ड सीडिंग किया गया है। इसी तरह 4 लाख 17 हजार लोगों को रूपे कार्ड जारी कर दिया गया है। इस तरह जिले में 1 लाख 98 हजार 535 बैंक खाता धारकों की आधार सीडिंग शेष है।


