Top
Begin typing your search above and press return to search.

वाट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समाज में भडक़ा आक्रोश

कोरबा ! सोशल मिडिया वाट्सअप पर मुस्लिम धर्म को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने की खबर आम होते ही समाज के लोगों में आक्रोश भडक़ उठा। कोतवाली में पहुंचे समाज के लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए

वाट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समाज में  भडक़ा आक्रोश
X

मुस्लिम समाज के लोगों
ने की गिरफ्तारी की मांग

कोरबा ! सोशल मिडिया वाट्सअप पर मुस्लिम धर्म को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने की खबर आम होते ही समाज के लोगों में आक्रोश भडक़ उठा। कोतवाली में पहुंचे समाज के लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ ही एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया वाट्सअप के एक ग्रुप में रविवार सुबह 8.05 बजे मोबाइल नंबर 8070104118 से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट को मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत करने वाला बताते हुए यूथ मुस्लिम कमेटी द्वारा कोतवाली पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व गिरफ्तार करने की मांग की। यहां 50 से अधिक की संख्या में मुस्लिम युवा एकत्र हो गये थे। कुछ देर बाद यूथ कमेटी के सरपरस्त हाजी अखलाक खान, जुम्मन खान, एहसान खान व अन्य वरिष्ठजन भी कोतवाली पहुंचे और इस विषय में थाना प्रभारी विवेक शर्मा से चर्चा कर कठोर कार्यवाही का आग्रह किया।
मामले में पुलिस ने यूथ मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारी की रिपोर्ट पर वाट्सअप में पोस्ट करने वाले सूर्यप्रकाश सिंह के विरूद्ध धार्मिक भावना भडक़ाने के आरोप में धारा 153(क) भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त पोस्ट करने वाले और नंबर की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। ग्रुप के एडमिन से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है।
ऑटो चालक का हाथ होने की अफवाह
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम युवाओं के द्वारा अपने स्तर पर पतासाजी की जा रही थी, जिसमें उन्हें मालूम हुआ कि कोई एक आटो चालक ने यह पोस्ट किया है और रजगामार का रहने वाला है। रजगामार व बालको पुलिस सहित कोतवाली पुलिस ने तत्काल पता कराया तो यह जानकारी गलत निकली। आटो चालक होने की पुष्टि होने के लिए आटो संघ के पदाधिकारी मिथुन सरकार को कोतवाली तलब किया गया। युवकों द्वारा दिखाये गये कथित आटो चालक की फोटो देखकर मिथुन ने स्पष्ट किया कि न तो यह आटो चालक है और न ही संघ से कोई वास्ता है।
रजगामार चौकी में भी शिकायत
धार्मिक भावना आहत करने के मामले में रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर के प्रतिनिधि ओवैश कुरैशी ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर रजगामार पुलिस चौकी से लिखित शिकायत की है। आवैश कुरैशी ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए साइबर क्राइम के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी का आग्रह किया है। बालको थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि चूंकि प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, आरोपी की पतासाजी में बालको व रजगामार पुलिस भी लगी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it