भूविस्थापित कल्याण समिति का सचिव जेल दाखिल
कोरबा ! एसईसीएल प्रभावित 41 गांवों के भूविस्थापितों की लड़ाई लड़ रहे ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति के सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोरबा ! एसईसीएल प्रभावित 41 गांवों के भूविस्थापितों की लड़ाई लड़ रहे ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति के सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्र व्यवहार एवं सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी किये जाने पर उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भठोरा निवासी दीपक कुमार साहू पिता स्व. साधराम साहू 32 वर्ष के विरूद्ध प्रशासनिक कार्य में बाधा, प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता के आरोप में धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 107, 116(3) का इश्तगासा भी पेश किया गया है। दीपक को सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत के अभाव में कटघोरा उपजेल दाखिल करा दिया गया। हरदीबाजार चौकी प्रभारी शरद चन्द्रा ने बताया कि 12 अपै्रल को ग्राम भिलाईबाजार में लोक सुराज समाधान शिविर में संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन का कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा केक काटकर मनाये गये जन्मदिन को लेकर फेसबुक में दीपक साहू द्वारा पोस्ट डाला गया था जिसे अनुचित मानते हुए यह कार्यवाही की गई है। इसी तरह कटघोरा एसडीएम अभिषेक अग्रवाल से भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप है जिस पर दीपका के नायब तहसीलदार श्री कुर्रे की शिकायत पर दीपक साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया।


