संगवारी अभियान अच्छा प्रयास, जनता का सीधे पुलिस से जुड़ाव
कोरबा ! कोरबा जिले में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा संगवारी अभियान जिला पुलिस का बहुत अच्छा प्रयास है जिसे रिवार्ड देने प्रयास किया जाएगा।

बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने रखे जाएंगे एक्सपर्ट : आईजी
कोरबा ! कोरबा जिले में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा संगवारी अभियान जिला पुलिस का बहुत अच्छा प्रयास है जिसे रिवार्ड देने प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के जरिये जनता का सीधे पुलिस के साथ जुड़ाव हुआ है। पुलिस कर्मियों की आवास संबंधी समस्या और थाना भवन के लिए बजट प्रस्तुत हुआ है जल्द ही काम शुरू होगा। बढ़ते सायबर अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक जिले में सायबर एक्सपर्ट रखने की दिशा में कार्य चल रहा है।
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पीएस गौतम पदस्थापना के बाद पहली बार कोरबा जिला प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने उपरांत आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा जिले में पुलिस संबंधी समस्या एसपी स्तर की है जिसे दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के बाद अवैध शराब विक्रेताओं व कोचियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिला पुलिस के संगवारी अभियान को सराहा। दर्री सहित कटघोरा, पाली व उरगा थाना को आईएसओ सर्टिफिकेट को दिलाने के लिए किये जा रहे कार्य को अच्छा प्रयास बताया। जिला पुलिस के लिए वाहन व संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता व यातायात की व्यवस्था पर भी आईजी ने चर्चा की। ऑनलाईन एफआईआर में रायगढ़ पुलिस के कार्य को अच्छा बताते हुए अन्य जिलों में बेहतर करने की बात कही। सिविल लाईन थाना पर कहा कि इसके लिए आवश्यक जानकारी लेकर प्रयास किया जाएगा। महिला थाना कुछ ही जिलों में है और इन थानों में महिलाओं के हित में, उन्हें न्याय दिलाने का कार्य हो रहा है।
हाइवे पर बढ़ते हादसों पर रोक लगाने लोगों को जागरूक करने की दिशा में ज्यादातर कार्य की जरूरत बताते हुए कहा कि स्पीड कंट्रोल करने वाहनों की चेकिंग होगी। वाहनों में स्पीड गर्वनर लगवाने का कार्य आरटीओ का है और पुलिस की ज्यादा दखल इसमें नहीं हो सकती। इसके अलावा सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने बेहतर कार्य किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में कहा कि आबकारी एक्ट के मामलों में पुलिस को भी कार्यवाही करने का अधिकार है और लगातार ऐसी कार्यवाही की जा रही है। थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर जिले में अपराध नियंत्रण, अवैध कारोबार पर रोक लगाने व बेहतर पुलिसिंग की दिशा में काम करने के निर्देश दिए गये हैं।


