एनटीपीसी ने किया ज्यादा बिजली उत्पादन
कोरबा ! एनटीपीसी कोरबा सयंत्र ने बीते वित्तीय वर्ष में बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। भारत सरकार द्वारा 2016-17 में 19830 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 87.6 प्रतिशत पीएलएफ का लक्ष्य दिया गया

लक्ष्य से अधिक 20365 मिलियन यूनिट का उत्पादन
कोरबा ! एनटीपीसी कोरबा सयंत्र ने बीते वित्तीय वर्ष में बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। भारत सरकार द्वारा 2016-17 में 19830 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 87.6 प्रतिशत पीएलएफ का लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में 2600 मेगावाट वाली एनटीपीसी कोरबा ने निर्धारित समय में 20365 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 89.41 प्रतिशत पीएलएफ भी हासिल किया। इसी दौरान एनटीपीसी गु्रप ने 50498 मेगावाट क्षमता हासिल करने के साथ 250 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है। यह भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सातों दिन 24 घंटे बिजली सप्लाई अभियान के दिशा में मददगार स्थापित होगी।
एनटीपीसी कोरबा के समूह महाप्रबंधक प्रकाश तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष में कोरबा परियोजना ने पीएलएफ में देश के तीन प्रमुख सयंत्र में अपना स्थान दर्ज किया है। 31मार्च 2017 तक स्टेशन ने यूनिट क्रमांक 2,3,4 का ईएसपी आधुनिकीकरण का काम पूर्ण किया है। सितम्बर 2017 तक सभी यूनिटों के ईएसपी आधुनिकीकरण पूर्ण हो जायेगा व साथ ही चिमनी से उत्सर्जन की मात्रा घटकर 50 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो जायेगी जो कि पर्यावरण के लिए काफी मददगार स्थापित होगी। इसी बीच एनटीपीसी संयंत्र ने सुराकछार माइंस में राख डालने का कार्य भी शुरू कर दिया है जो राख उपयोगिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बीते बर्ष में अच्छे कोल स्टॉक के चलते सभी यूनिट फुल लोड पर चली हंै, वैगन ओवरहालिंग का कार्य इन-हाउस संपादित किया गया है। कोरबा परियोजना ने 5 किलो वाट सोलर पी भी पैनल को लाइट आप भी किया है।
नैगम सामाजिक दायित्व के तहत 4 करोड़ की राशि हरियर छत्तीसगढ़ योजना में हरित आवरण हेतु योगदान दिया है। हाल ही एनटीपीसी हॉस्पिटल परिसर में जन औषधी सेंटर भी प्रारंभ किया गया है।


