ट्रेलर चला रहे हेल्पर ने कार को मारी टक्कर
कोरबा-पाली ! पाली-बिलासपुर मार्ग पर मुनगाडीह के निकट दोपहर घटित सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

अस्पताल ले जाते कार चालक की रास्ते में मौत, पत्नी गंभीर
कोरबा-पाली ! पाली-बिलासपुर मार्ग पर मुनगाडीह के निकट दोपहर घटित सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी कालोनी कोरबा निवासी रवि साव पिता कुंजराम साव 52 वर्ष अपनी पत्नी श्रीमती उर्मिला साव 47 वर्ष के साथ अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 एएन 4340 से बिलासपुर जा रहे थे जहां से मुंडन संस्कार में शामिल होने तिरूपति बालाजी जाने हेतु वे ट्रेन पकड़ते। इससे पहले कार चलाते हुए जब श्री साव पाली पार कर मुनगाडीह पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 5799 ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रेलर सडक़ से लगभग 150 फीट दूर खेत में जा घुसी। इस टक्कर से कार चला रहे रवि साव को सिर में संघातिक चोट आई वही पत्नी उर्मिला घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पाली थान को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी को अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजीवनी 108 से बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां ले जाते समय रतनपुर के पास रवि साव ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ट्रेलर का चालक सूर्यप्रताप पिता सालिकराम 22 वर्ष निवासी चाकाबुड़ा नशे में धुत्त होने के कारण नौसिखिया हेल्पर ट्रेलर को चला रहा था जिसने साव दंपत्ति की कार को जोरदार ठोकर मार दी, जबकि कार चला रहे श्री साव ने ट्रेलर की तेज रफ्तार को देखते हुए संभावित दुर्घटना से बचाव का प्रयास किया किन्तु कार के चालक वाले दायें भाग के हिस्से को टक्कर से नहीं बचा पाये और गंभीर रूप से घायल हो गये। ट्रेलर चालन कर रहे हेल्पर ने कार को टक्कर मारने के बाद नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर सडक़ किनारे लगभग 150 फीट अंदर खेत में जा घुसी। इसके बाद हेल्पर फरार हो गया, नशे में धुत्त चालक को भी चोट आयी है। पाली पुलिस ने आरोपी हेल्पर के विरूद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
दूसरी ओर हादसे की खबर सीएसईबी कर्मियों को मिलते ही उनके शोक व्याप्त हो गया है।


