गिरफ्तारियों में सुको के 11 सूत्रीय नियमों का पालन हो-एसपी
कोरबा ! जिले में पुलिस हिरासत में लिये गये दो आरोपी बंदियों की मौत से चिंतित और गंभीर पुलिस अधीक्षक ने हवलदार से लेकर थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली।

हवालात में बंदियों की सुरक्षा पर कप्तान ने ली बैठक, निर्देश
कोरबा ! जिले में पुलिस हिरासत में लिये गये दो आरोपी बंदियों की मौत से चिंतित और गंभीर पुलिस अधीक्षक ने हवलदार से लेकर थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 11 सूत्रीय निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत देने के साथ ही हवालात में बंदी की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिये गये।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में एसपी डी श्रवण द्वारा शनिवार शाम बंदियों की सुरक्षा के विषय में एक बैठक आयोजित की गई। थाना व चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों, सहायक उपनिरीक्षकों, मुंशी और हवलदारों की बैठक लेकर 19 बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गये। थाना व चौकी प्रभारियों से कहा गया है कि किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेते समय उसके सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें। किसी की गिरफ्तारी करने से पहले उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाएं। गिरफ्तार किये गये मुलजिम का मेडिकल चेकअप कराने, भोजन-पानी की व्यवस्था, चोट आदि लगे होने की स्थिति में पर्याप्त उपचार कराने कहा गया। किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को देने कहा गया। हवालात में रखने से पहले आरोपी की पूरी तलाशी लेेने कहा गया साथ ही हवालात में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था करने की हिदायत दी गई ताकि कोई बंदी चाह कर भी स्वंय को नुकसान नहीं पहुंचा सके। किसी भी तरह के संभावित खतरे को टालने और बंदी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हर आवश्यक उपाय करने कहा गया। नाबालिक अपराधी होने पर उसे अलग से रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। आवश्यक होने पर थाना व चौकी प्रभारियों को रात थाना में ही बिताने कहा गया, साथ ही निर्देश दिये गये कि बंदी पर निगरानी रखने वाला पुलिस कर्मी यदि कुछ समय के लिए इधर-उधर होता है तो अपने स्थान पर दूसरे कर्मी को निगरानी पर लगाकर जाए। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में एएसपी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी द्वय एसएस पैकरा, सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय महादेवा भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आज भी होगी बैठक
शनिवार को हुई बंदी सुरक्षा संबंधी बैठक में दूरस्थ क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी, विवेचक तथा कुछ पुलिस कर्मी शामिल नहीं हो पाये ऐसे लोगों को रविवार को होने वाली सुरक्षा बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।


