पिता ने लगाया पुत्री की हत्या का आरोप
कोरबा-पाली ! चार दिन पूर्व दर्री थाना अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर विवाहिता के पिता ने अपनी पुत्री की जहर देकर

कोरबा-पाली ! चार दिन पूर्व दर्री थाना अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर विवाहिता के पिता ने अपनी पुत्री की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
इस आशय की लिखित शिकायत विवाहिता के पिता शंकर दास निवासी केराझरिया ने दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री रजनी 30 वर्ष का सात-आठ वर्ष पूर्व सामाजिक रिती रिवाज के साथ ग्राम बांकीमोंगरा निवासी कांशीदास पिता नत्थूदास के साथ संपन्न हुआ था। इनका 5 वर्ष का पुत्र विक्की और ढाई वर्ष की पुत्री चिक्की है। शादी के कुछ दिनों बाद तक वैवाहिक संबंध अच्छा रहा। ससुराल वालों का व्यवहार संतोषजकन था लेकिन उसका ससुर उस पर गलत नियत रखता था। इसकी जानकारी मोबाईल पर दी थी, लोक लाज के भय से मेरे समझाइश पर मायके में ही पुत्री दामाद साथ रहे। इसके बाद बांकीमोंगरा में किराये पर अलग रहने लगे। मेरे पुत्री एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी और दामाद आटो चलाकर गुजर बसर करने लगे। इसी बीच दामाद का पैर टूटने पर देखरेख के लिए ससुराल ले गये जहां पुरानी बातों को लेकर रजनी से विवाद किया जाता रहा। 13 अपे्रल को रजनी महिला समिति से पैसा निकालने कोरबा आई व 30000 नगद लेकर ससुराल गई थी। पैसों को लेकर रात में दामाद ससुर, सास व देवर के साथ मिलकर प्रताडि़त करते हुए किसी वस्तु में जहर मिलाकर दिया गया। 14 अपै्रल को सुबह फोन से सूचना मिली कि पुत्री की तबीयत अत्यंत खराब हो गई है। सूचना पाकर तत्काल अपनी पत्नी के साथ जमनीपाली अस्पताल गया जहां रजनी की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मैं कुछ समझ नहीं पाया क्योंकि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेरी पुत्री की मौत से मैं टूट गया था, इस संबंध में मैंने वस्तुस्थिति एवं हालत की जानकारी ली और अपने नाती-नातिन से पूछा, तब इस बात की आशंका हुई कि उसकी हत्या की गई जो कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा।


