टैंकर से कुचलकर मासूम घायल, दोनों पैर टूटे
कोरबा ! मां के साथ महुआ बीनकर लौट रहे तीन साल के मासूम को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया।

ट्रामा में डा. नाथ की टीम कर रही उपचार, गरीब परिवार
को मदद की दरकार
कोरबा ! मां के साथ महुआ बीनकर लौट रहे तीन साल के मासूम को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। कमर के नीचे दोनों पैर पर पहिया चढ़ जाने से मासूम का जीवन खतरे में है वहीं उसका उपचार करने अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. नाथ की टीम ने जी जान लगा दिया है। गरीब परिवार के इस बच्चे को आर्थिक मदद की दरकार बनी हुई है जिसके लिए समाजसेवियों से मदद की अपेक्षा है।
जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमेर निवासी श्रीमती चरण कुंवर, अपने तीन वर्ष के पुत्र नरेश कुमार के साथ महुआ बीनने गई हुई थी। सुबह करीब 6.30 बजे चरण कुंवर कुमार पेट्रोल पम्प के सामने जंगल में महुआ बीनने में व्यस्त थी और उसका तीन वर्षीय पुत्र नरेश सडक़ किनारे बनी पुलिया के पास खेल रहा था कि इसी वक्त करतला से कोरबा की ओर आ रहे सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मिट्टी तेल परिवहन में लगे टैंकर के चालक की लापरवाही से मासूम पहियों के नीचे आ गया और उसे दोनों पैर जांघ के पास से क्षत-विक्षत हो गये। घटना के बाद टैंकर चालक भाग निकला, वहीं बदहवास मां ने आसपास के लोगों से मदद लेकर किसी तरह बच्चे को संजीवनी 108 एम्बुलेंस से करतला सीएचसी पहुंचाया जहां बालक की गंभीर हालत देख तत्काल कोरबा रेफर कर दिया। कोरबा लाकर ट्रामा सेंटर में बच्चे को भर्ती कराया गया, किन्तु आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए भी उसकी मां के पास फूटी कौड़ी नहीं थी। ट्रामा सेंटर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. शतदल नाथ को मामले की जानकारी दी गई और उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर उपचार शुरू किया। अत्यधिक रक्त स्राव होने की वजह से उसके शरीर में मात्र 2 पाइंट हिमोग्लोबिन शेष रह गया था जिसके कारण बेहोश बालक का जीवन सुरक्षित करना प्राथमिकता थी। डा. नाथ ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में संपर्क कर ए पाजीटिव गु्रप के तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था की जिसमें से समाचार लिखे जाने तक दूसरी यूनिट चढ़ाई जा रही थी। ब्लड चढऩे से मासूम के होश में आने पर राहत की सांस ली। डा. नाथ ने बताया कि उपचार का पहला चरण पूरा कर लिया गया है और मल्टीपल सर्जरी की आवश्यकता होगी।
बालक के पैर में रॉड भी लगाना पड़ेगा। उनके द्वारा अपने स्तर पर पूरी मदद इस गरीब परिवार को की जा रही है किन्तु ईलाज में 2 से 3 लाख रूपये का खर्च संभावित है जिसके लिए पीडि़त परिवार की ओर से मदद की गुहार नगर के समाजसेवियों और सह्दयी लोगों से लगाई गई है। उधर करतला पुलिस ने घायल बालक की चाचा की रिपोर्ट पर दुर्घटनाकारित टैंकर को जप्त कर फरार चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
लोगों ने बढ़ाए हाथ
दोपहर बाद से इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से आम हुई और बालक तथा उसके गरीब परिवार की मदद के लिए लोगों से अपील की जाने लगी। सोशल मीडिया के जरिये जानकारी होने पर शहर के सह्दयी लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। चूंकि पीडि़त बालक की मां चरण कुंवर गर्भवती भी है और मौके पर पिता व अन्य परिजन के नहीं होने के कारण उसे काफी दिक्कते भी हो रही हैं, जिसे अस्पताल से मदद मिली है। डा. नाथ ने बताया कि अपनी-अपनी क्षमतानुसार लोगों से मदद मिलनी शुरू हो गई है और लगभग 20 हजार रूपये आज शाम तक लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जमा कराये हैं।


