प्रेमिका की हत्या कर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ । रेंजर लदेर की हत्या की स्याही अभी सूख भी नही पायी थी की फिर से लैलूंगा में खूनी वारदात ने एक युवती की जान ले ली। मामला प्रेम प्रसंग था जिसमें पुलिस की तत्परता से हत्यारा प्रेमी 24 घंटे के अं

रायगढ़ । रेंजर लदेर की हत्या की स्याही अभी सूख भी नही पायी थी की फिर से लैलूंगा में खूनी वारदात ने एक युवती की जान ले ली। मामला प्रेम प्रसंग था जिसमें पुलिस की तत्परता से हत्यारा प्रेमी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना 1 मार्च को हुई। महकूल यादव उर्फ टिकेश्वर का अपने गांव के पास ही रहने वाली छाता सरिया की 22 साल की युवती ललिता भगत से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन एक साल पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और इनका मेल मिलाप बंद हो गया लेकिन युवती का युवक के घर आना-जाना जारी रहा। इसी बीच युवक की किसी दूसरी युवती से शादी हो गई और उसका 8 माह का बच्चा भी है। तभी 1 मार्च को अचानक युवती युवक के गावं लिबरा उसके घर पहुंच गई और उसे शादी करने के लिए कहने लगी युवक की पहले से पत्नी थी इसलिये उसने शादी से इंकार कर दिया लेकिन युवती ने जिद पकड़ ली और युवक पर दबाव बनाने लगी। इससे नराज युवक का युवती से विवाद हो गया और उसने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक घटित घटना से घबराये युवक ने लाश को ठिकाने लगाने के लिये पास के जंगल में शव को ले गया और वहां डेम के पास बने रेत के टीले से उसने युवती का शव दफन कर दिया और घर वापस आ गया इधर छाता सरिया में युवती के अचानक घर से गायब हो जाने पर उसकी खोजबीन की गई तो कुछ पता नही चला। इस पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और युवक के साथ युवती के पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर शंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो युवक इंकार करता रहा लेकिन पुलिस ने दबाव बनाया तो वह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरे घटना क्रम का ब्यौरा पुलिस को दिया। पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के आधार पर एसडीएम अतुल सेठे से खुदाई की अनुमति ली और एसडीओपी श्री शर्मा तथा तहसीलदार प्रतिक्षा सिंग एएसआई जेपी बंजारे की उपस्थिती में युवक की निशानदेही पर खुदाई की गई जिसमें युवती का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भिजवा दिया तथा युवक को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


