हत्या करने के बाद लगा ली थी फांसी
कोरबा ! सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी स्थित चंदेला होटल में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है।

बंद कमरे का खुला ताला फारेंसिक टीम ने की जांच
कोरबा ! सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी स्थित चंदेला होटल में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। मामले में सबसे दिलचस्प पक्ष इसका समलैंगिक एंगल है। पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि शिव व लक्ष्मण समलैंगिक थे। दोनो में विवाद के बाद ही यह घटना घटी है। लक्ष्मण ने शिव की हत्या कर फांसी लगा ली थी। दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह अब भी राज़ ही है। जिसका खुलासा होना अब असंभव है। हालांकि गे वाले पक्ष को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शामिल नहीं किया है। न तो इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि है।
उल्लेखनीय है कि सीतामणी स्थित चंदेला हॉटल में शुक्रवार को खून से सनी लाश मिलने के बाद शनिवार को फारेंसिक टीम की मौजूदगी में होटल के कमरे का ताला खोला गया। शव की पहचान मसाज करने वाले शिव कुमार यादव के रूप में की गई। फिंगर प्रिंट एक्पर्ट को भी बुलाया गया था। जांच के दौरान खोजी कुत्ते ने पुलिस को लक्ष्मण के घर तक पहुंचा दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों व जांच के आधार पर यह खुलासा किया कि शिव की हत्या उसके ही साथी लक्ष्मण प्रसाद यादव ने ही की थी। दोनों के समलैंगिक होने की चर्चा पूरे क्षेत्र है। आपसी विवाद के बाद लक्ष्मण ने शिव की हत्या कर फांसी लगा ली थी। मामले से जुड़े अहम सुराग पुलिस को मिले है। मामले का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सीतामणी स्थित चंदेला होटल के कमरा नंबर 108 में चादर से लिपटी एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी। फारेंसिक टीम के इंतजार में कल कमरे का ताला नहीं खोला गया था। जिसके कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। आज फारेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का ताला खोला गया। जांच में शव की शिनाख्त पटेलपारा मिशन रोड निवासी शिव कुमार यादव 35 वर्ष के रूप में की गई है। शिव कुमार यादव ने चंदेला होटल के उक्त कमरे को 3 हजार रुपए मासिक किराए पर लिया था। जिसमें वह मसाज सेंटर का संचालन करता था। पुलिस ने मामले को कमरे का दरवाजा खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही सुलझा लिया। शिव कुमार यादव की हत्या उसके ही साथी मिशन रोड निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव पिता गोवालाल यादव 18 वर्ष ने की थी। हत्या करने के बाद लक्ष्मण प्रसाद ने अपने मकान में फांसी लगा ली थी। फारेंसिक टीम ने जांच में कमरे के बाहर लगे ताले की चाबी बरामद की। साथ ही इसके अलावा अन्य सुराग भी पुलिस को मिले है। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई चाबी में फिंगर प्रिंट भी मिले है। घटना के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर लोहे के बत्ते से लक्ष्मण ने शिव पर हमला किया होगा और एक ही वार में शिव की मौत हो गई। उसकी हत्या करने के बाद लक्ष्मण ने शव को चादर में लपेटा और कमरे को बाहर से बंद करने के बाद चाबी को अंदर कमरे में फेंक दिया।
टीआई एमएम मिंज ने बताया कि प्राप्त साक्षयों के आधार पर घटना में यह बात साफ हो चुकी है कि लक्ष्मण ने शिव की हत्या कर फांसी लगा ली थी। समलैंगिक होने की चर्चा जरूर है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। दोनों के मध्य किस बात को लेकर विवाद हुआ यह भी अब पता लगा पाना संभव नहीं है।


