विकास के रास्ते ही होगा नक्सलवाद का खात्मा-डॉ.रमन
कोरबा ! मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकास के रास्ते से ही नक्सलवाद को जीता जा सकता है। नक्सल क्षेत्रों में सडक़, स्कूल, एजुकेशन हब का निर्माण जारी रखेंगे।

बड़ी घटनाओं के बाद सावधानी से आगे बढऩे की रणनीति पर चल रहा काम
कोरबा ! मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकास के रास्ते से ही नक्सलवाद को जीता जा सकता है। नक्सल क्षेत्रों में सडक़, स्कूल, एजुकेशन हब का निर्माण जारी रखेंगे। अबूझमाड़ जैसे बीहड़ क्षेत्र में बिजली पहुंचाई जा रही है। पिछले दिनों दिल्ली में नक्सलवाद को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों सुझावों पर मिली-जुली कार्ययोजना का क्रियान्वयन करेंगे। पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस, बीएसएफ, एनएसए के साथ व अंतर्राज्यीय तालमेल बनाकर समस्या से निपटा जाएगा। नक्सल जिलों में एसपी स्तर पर यूनिफाइड कमान बनाने का निर्णय हुआ है। एकाध बड़ी घटना से हम पीछे जरूर हुए है, लेकिन सावधानी के साथ आगे भी बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कोरबा प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत पत्रवार्ता में लोक सुराज अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि मैं 15 साल से मुख्यमंत्री हूं पर छत्तीसगढ़ को जानने व समझने का इससे बेहतर अवसर दूसरा नहीं। मैंने 14 जिलों में समीक्षा बैठक कर 25 जिलों में प्रवास किया, 12 गांवों का औचक निरीक्षण व 16 समाधान शिविरों में शामिल हुआ। पूरे प्रदेश में 28 लाख आवेदन आये हैं जिनका निराकरण करने 1200 स्थानों में 30 मई तक शिविर लगाये जा रहे हैं। कोरबा में 1.40 लाख आवेदन आये हैं जिनमें से अधिकांश का निराकरण कर लिया गया है। प्रधामंत्री आवास योजना में 12 हजार आवेदन इस वर्ष और 12 हजार आवेदन अगले वर्ष निराकृत कर 1.50 की लागत से मकान बनाये जाएंगे। प्रथम 12 हजार आवासों की स्वीकृति हो चुकी है। समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि 86 हजार लोगों को सत्र 2017-18 में गैस कनेक्शन देना है और अगले दो साल में 1.20 लाख लोगों को पेंशन मिलेगा। छात्रावास, आंगनबाड़ी में भी गैस सिलेंडर व डबल बर्नर चूल्हा देने का काम हो रहा है। सौर सुजला में 4.50 लाख का सोलर पम्प 350 परिवारों को दिया जाना है। संस्थागत प्रसव में 96 प्रतिशत से कोरबा बेहतर है। जाति प्रमाण पत्र वितरण भी ठीक है। मार्च 2018 तक सभी पारा, मजरा, टोला को विद्युतीकरण कर लिया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण एवं मुख्यमंत्री पारा, मजरा, टोला विद्युतीकरण योजना से काम हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान में कोरबा को 2 अक्टूबर 2017 तक ओडीएफ बनाने का लक्ष्य तय है। अच्छे प्रशिक्षण के बाद 4 पिछड़े बच्चों का जेई मेेन्स मेंं बड़ी सफलता है। उन्होंने एल्युमिनियम पार्क कोरबा के बालको में ही बनने की बात कही। एक सवाल के जवाब में कहा कि बीते 13-14 साल में राज्य के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। छग जैसी अधोसंरचना किसी दूसरे राज्य में नहीं है और यहां ऑन गोइंग योजनाएं चल रही है। यहां अध्ययन के लिए लोग आते हैं। सरगुजा नक्सलमुक्त हो चुका है और बस्तर को नक्सलमुक्त करने समाधान निकाल रहे हैं। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से नजदीकी के सवाल पर कहा कि दोनों मेरे अपने हैं। पत्रवार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद डा. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, राज्य के मुख्य सचिव विवेक ढांढ, लोनिवि सचिव सुबोध सिंह, सचिव जनसंपर्क रजत कुमार, कलेक्टर पी दयानंद, एसपी डी श्रवण, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।


