अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य- डॉ. रमन
कोरबा ! हमारा लक्ष्य पिछड़े से पिछड़े गांव को विकास से जोडऩा है। गांव-गांव तक शासन की योजनाओं को पहुंचाकर अंतिम व्यक्ति को छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में सहभागी बनाना है।

एजुकेशन हब बनने से जनजातीय बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अवसर
कोरबा ! हमारा लक्ष्य पिछड़े से पिछड़े गांव को विकास से जोडऩा है। गांव-गांव तक शासन की योजनाओं को पहुंचाकर अंतिम व्यक्ति को छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में सहभागी बनाना है। विगत 13 साल में राज्य का विकास तेजी से हुआ है। विकास की राह में जुडक़र सभी लोग खुशी महसूस कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ करने के साथ दुआएं भी दे रहे हैं। यह प्रदेशवासियों के दुआ का ही परिणाम है कि आज मै आप लोगों के बीच खड़ा हंू और रामपुर के इस मंच से जिले को लगभग 193 करोड़ रूपये के 110 विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास कर पा रहा हूं।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बुधवार को कोरबा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम रामपुर के पंचायत महासम्मेलन एवं विकास मेला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिला विकास की राह में लगातार बढ़ रहा है। इस जिले की पहचान विकसित जिले के रूप में है। जिले में चैतरफा सडक़ का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में इस जिले में सडक़ कनेक्टीविटी, बढ़ेगी। जिले के सूदुरवर्ती वनांचल क्षेत्रों में जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है उन सभी गांवों, पारा, मझरा, टोला को विद्युतीकरण कर दिया जायेगा। डा. सिंह ने आगे कहा कि ग्राम स्याहीमुड़ी में बनने वाले एजुकेशन हब आवासीय विद्यालय के निर्माण से जिले में शिक्षा का एक बेहतर वातावरण निर्मित होगा। यहां लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों को संपूर्ण सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सूदुरवर्ती बस्तर क्षेत्र में एजुकेशन हब की शुरूआत हुई थी अब कोरबा जिले में एजुकेशन हब बनने का लाभ जिले के पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। सांसद डॉ. बंश्ीलाल महतो एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने की। कलेक्टर पी. दयानंद ने प्रशासनिक प्रतिवेदन के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कमिश्नर बिलासपुर श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा-श्रीमती रेणुका राठिया, करतला-धनेश्वरी कंवर, कटघोरा- लता कंवर, सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।


