Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेटाडोर पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 34 घायल

कोरबा-बांगो ! विवाह उपरांत चौथिया के रस्म निभाने जा रहे चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी मेटाडोर पहाड़ी रास्ते में चट्टान और पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मेटाडोर पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 34 घायल
X

चौथिया लेने जा रहे थे 54 लोग थे सवार
कोरबा-बांगो ! विवाह उपरांत चौथिया के रस्म निभाने जा रहे चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी मेटाडोर पहाड़ी रास्ते में चट्टान और पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल एक किशोर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया वहीं 35 अन्य घायलों व इनमें से कुछ गंभीर का उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत नगोईखार बछेरा निवासी एक युवती का विवाह बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कछार में हुआ है। परिजन चौथिया की रस्म निभाने नगोई बछेरा से मेटाडोर क्रमांक सीजी 14 जेडडी 0104 में 54 ग्रामीण पुरूष, महिलाओं और बच्चों के साथ ग्राम कछार के लिए रवाना हुए थे। मेटाडोर चालक बुटऊ सिंह 30 वर्ष निवासी ग्राम माल्दा थाना कटघोरा इन्हें लेकर ग्राम कछार जा रहा था कि बांगो थाना से 20 किलोमीटर दूर माचाडोली पाथा रोड घाटी पहाड़ी रास्ते में रात लगभग 8.30 बजेे वाहन से नियंत्रण हटा और वाहन पहाड़ी चट्टान से टकराकर लहराते हुए दूसरी ओर पेड़ सेे जा टकराई। हादसा होते ही ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में 36 ग्रामीणों को चोट आई है। सूचना उपरांत बांगो थाना में पदस्थ एसआई केएस तिवारी ने मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से संजीवनी 108 के द्वारा घायलों को उपचार के लिए कटघोरा सीएचसी भर्ती कराया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल संजय सिंह गोड़ 17 वर्ष पिता राम सिंह गोड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों में दिलहरण कैवर्त 30 वर्ष, अजय कैवर्त 23 वर्ष, शिव कुमार कैवर्त 35 वर्ष, संजनी गोड़ 21 वर्ष, परमेश्वर कैवर्त 30 वर्ष, बचन कुंवर कंवर 50 वर्ष, नीलाम्बर गोड़ 26 वर्ष व शुकवारा यादव 60 वर्ष की हालत गंभीर बताई गई है। अन्य घायलों में पियेष कुमार गोड़, जगेश्वर कैवर्त, इन्द्र कुमार कैवर्त, गजानंद कैवर्त, लगन बाई कंवर, रतन बाई कैवर्त, लव कुमार कैवर्त, अश्वनी कुमार कैवर्त, संतोष कैवर्त, पार्वती कंवर, शिव प्रसाद गोड़, सरोज बाई कैवर्त, रामकुंवर गोड़, जयत्री कैवर्त, सम्पतराम गोड़, शिवरतन गोड़ आदि शामिल हैं।
एसपी ने जाना घायलों का हाल
इधर दुर्घटना की सूचना पर एसपी डी श्रवण ने कटघोरा एसडीओपी संजय महादेवा के साथ कटघोरा सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों सहित खंड चिकित्सा अधिकारी से उपचार के बारे में भी आवश्यक जानकारी एसपी ने ली। दूसरी ओर घायल बांकी जंगल साइड निवासी शेखर श्रीवास 30 वर्ष पिता प्रेम नारायण श्रीवास की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेटाडोर चालक बुटऊ सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। मृतक संजय सिंह गोड़ का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुर्पुद किय गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it