Top
Begin typing your search above and press return to search.

शराब के खिलाफ महिलाएं 8 को घेरेंगी विधानसभा-जोगी

बिलासपुर ! जनता के दबाव में छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात घुमा-फिराकर सरकार कर रही है। सच्चाई यह है कि शराबबंदी की सबसे पहले घोषणा हमने की थी।

शराब के खिलाफ महिलाएं 8 को घेरेंगी विधानसभा-जोगी
X

छजकां की सरकार बनने पर पूर्ण शराबबंदी करेंगे लागू
पार्टी अध्यक्ष ने कहा सरकार जनता को नशे में डूबा रही

बिलासपुर ! जनता के दबाव में छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात घुमा-फिराकर सरकार कर रही है। सच्चाई यह है कि शराबबंदी की सबसे पहले घोषणा हमने की थी। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने मरवाही सदन में प्रेसवार्ता के दौरान में कही। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की महिलाएं 8 मार्च को विधानसभा का गांधीवादी तरीके से घेराव करेगी। सरकार प्रदेशवासियों को इतनी शराब पिला रही है कि जब ढाई करोड़ लोग नशे में चूर हो जाएं तो उन्हें लूटने में आसानी हो यह सरकार की सोची-समझी साजिश है।
2018 में सरकार बनाकर हम प्रदेशभर में पूर्ण शराब बंदी लागू करेंगे। केवल आदिवासी क्षेत्रों में धार्मिक पारंपरिक भावनाओं का सम्मान करते हुए स्वत: बनाकर अपने उपयोग के लिए शराब का उत्पादन कर सकेंगे। क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे। दूसरी पार्टियां रंग बदल रही है। कई दिनों बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रस्ताव पारित किया है। जोगी ने कहा कि कांग्रेस अपने राज्यों में आज तक शराबबंदी लागू नहीं कर पाई। सुप्रीम कोर्ट ने जिन राज्यों को नेशनल हाइवे से शराब दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है उसका पालन अन्य प्रदेशों में किया गया है। सरकार शहर में दुकानें शिफ्ट कर रही है। अब घर पहुंच सेवा भाजपा द्वारा दी जाएगी। कांग्रेस और भाजपा पार्टी की शराबबंदी के नाम पर नूराकुश्ती चल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यह भी कहा कि कल विधानसभा में डा.रमन सिंह शराब बेचेंगे ऐसा विधेयक लाया गया है। उन्होंने बारदानों की कमी पर स्थगन प्रस्ताव लाया है और इसके बहाने बहिगर्मन कर दिया। प्रदेश में शराबबंदी लगाई जाये शराब ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है। 2003 में जितनी शराब बिक रही थी। अधिकृत रुप से आज दस गुनी ज्यादा शराब प्रदेश में बिक रही है। जोगी ने कहा कि यह भाजपा की सोची-समझी साजिश है।
पेड्रावन जलाशय रायपुर मुर्रा ग्राम में है जहां सिंचाई के लिए कई गांव इस जलाशय पर आश्रित है। जलाशय को भाजपा सरकार द्वारा बिड़ला सीमेंट कंपनी को खदान के लिए देने का फैसला किया जा रहा है। सरकार बिड़ला कंपनी को सिंचाई के लिए एनओसी तथा माइंनिंग लीज देने की तैयारी मेें है।
अभी तक सभी चुनाव शराब के बल पर लड़े गए
अभी तक जितने भी चुनाव लड़े गये हैं वह शराब के बल पर लड़े गए हैं। यह कटु सत्य है। चुनाव में शराब का चौतरफा उपयोग किया जाता है। मेरे कार्यकाल में शराब का राजस्व 400 करोड़ था लकिन अब 4000 करोड़ भाजपा शासन में हो गया है। वहीं शराब की अवैध बिक्री बीस गुना ज्यादा है और कांग्रेस में वापस जाने की अफवाह फैलाई जा रही है। प्रदेश का भला आचंलिक पार्टी से ही है। इसीलिए हमने आंचलिक पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बनाई है। हमारी पार्टी में स्वाभिमान, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी आदि बसपा सभी पार्टी के लोग थोम में जुड़ रहे हैं। दूसरी पार्टी में जाकर में किसी को धोखा नहीं दे सकता।
राजनीति में आने के बाद से जाति का मामला
जोगी के जाति के मामले को भूपेश बघेल हमेशा से उठाते रहे हैं। इसी सवाल पर अजीत जोगी ने कहा कि 1986 से मेरी जाति की चिंता लोगों को सता रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद से ही जाति का मामला चला आ रहा है। इंदौर उच्च न्यायालय में 86 में मामला दायर हुआ था 1987 में जबलपुर के सिंगल बेंच में मेरे पक्ष में फैसला हुआ। जबलपुर हाईकोर्ट में जस्टिस मिश्रा द्वारा पक्ष में फैसला आया। यह सिलसिला 2002 तक चलता रहा। एक फैसला ऐसा आया था जिसमें 1986 से लेकर 2002 तक के वकील व अन्य कोर्ट के खर्चे वसूलने का जस्टिस नायक ने फैसला सुनाया।
मेरे राजनीति कैरियर में 7 मुख्यमंत्री के होते हुए जाति का मुकदमा चलता रहा है। यह मुद्दा अनंत है। 30 साल में लड़ा अब 30 साल मेरा पुत्र जाति के मामले में लड़ता रहेगा। जिसको मेरी जाति की चिंता है वो मेरे गांव जोगीसार चले जाये और पता लगा ले।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it