बड़ेकनेरा के लोग नाले का पानी पीने को मजबूर हैं : ग्रामीणजन
कोण्डागांव ! जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से 17 किमी दूर बसा लगभग 7 हजार की जनसंख्या वाला ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा का चेपतिकोनापारा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग 3 किमी दूर है।

कोण्डागांव ! जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से 17 किमी दूर बसा लगभग 7 हजार की जनसंख्या वाला ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा का चेपतिकोनापारा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग 3 किमी दूर है। चेपतिकोनापारा में लगभग 13 मकान है। इस 13 मकान में निवासरत ग्रामीणजनों को जहां गांव में आने-जाने तक के लिए आज तक पक्की सडक़ उपलब्ध नहीं हो पाई है। वहीं रात में अंधकार को दूर करने के लिए बिजली तक नहीं है, उक्त तरह की समस्याओं से जुझ रहे निवासियों को अब वर्तमान में पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीणजनों को पीने के पानी के लिए कई किमी दूर नाले तक जाना पड़ता है और इस तरह नाले का पानी पीने ग्रामीणजनों के दांत भी काले हो रहे हैं। पीने की पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणजन जनदर्शन से लेकर लोक सुराज समाधान शिविर में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उक्त पेयजल की समस्या का समाधान अब तक भी नहीं होने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं और गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है।


