Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता में विमान पानी टैंकर से टकराया
हादसे के बावजूद चालक दल के सदस्य और सभी यात्री सुरक्षित हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आज तड़के दोहा के लिए उड़ान भरने के दौरान कतर एयरवेज का एक विमान पानी टैंकर से टकरा गया।
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार तड़के हुए हादसे में विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच का आदेश दिया है।
विमान पर 100 से अधिक लोग सवार थे। उन्हें सरक्षित बाहर निकाल पर विमान को मरम्मत के लिए कार्गो क्षेत्र में भेज दिया गया है।
हवाई अड्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि वाटर टैंकर में तकनीकी खामी थी।
उसका ब्रेक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था।
Next Story


