कोलकाता: ममता बनर्जी करेंगी आठवें क्रिसमस समारोह का उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क 8वें कोलकाता क्रिसमस समारोह 2018 का शुभारंभ करेंगी

कोलकात। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क 8वें कोलकाता क्रिसमस समारोह 2018 का शुभारंभ करेंगी।
समारोह में इस वर्ष क्रिसमस के दिन शाम चार बजे से रात 10 बजे तक संगीतकार पार्क स्ट्रीट के पास अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संगीतकार तय स्थलों पर संगीत प्रस्तुतियां देकर क्रिसमस समारोह की महत्ता का प्रचार-प्रसार करेंगे।
राज्य के सात गिरजाघरों- दार्जलिंग, कलिम्पोंग, कुरसेओंग, जलपाईगुड़ी, बंदेल, चंदननगर और कृष्णानगर को रोशनी से जगमगाएगी। चंदननगर गिरजाघर में 26 से 28 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कोलकाता नगर निगम और पार्क स्ट्रीट स्थित लग्जरी होटल मिलकर पार्क स्ट्रीट, एलेन पार्क और सैंट कैथेडरल चर्च को 21 से 30 दिसंबर तक रोशनी से जगमगाने का काम करेंगे। राज्य के सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के साथ समन्वय करके सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे और जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। एलेन पार्क पर 25 दिसंबर को छोड़कर 21-30 दिसंबर तक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
यहां 26 जनवरी को कोलकाता पुलिस के बैंड की प्रस्तुति भी होगी। संता और मदर मेरी की वेशभूषा की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
राज्य के संस्कृति विभाग की ओर से भी 27-30 दिसंबर तक कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


