Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता: विमान से टकराया पक्षी
विमान को अपराह्न् 12.05 बजे कोलकाता से ढाका रवाना किया गया

कोलकाता। ढाका से कोलकाता आ रहा एक विमान आज जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रहा था,
तभी कथित रूप एक पक्षी उससे टकरा गया। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, "यूएस-बांग्ला विमानन कंपनी के बीएस 201 विमान को इस दुर्घटना में कोई क्षति नहीं पहुंची है।
विमान को अपराह्न् 12.05 बजे कोलकाता से ढाका रवाना किया गया।"
Next Story


