कोलकाता टेस्ट: रोमांचक दौर में श्रीलंका ने गवांए 2 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को चायकाल की समाप्ति तक श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को चायकाल की समाप्ति तक श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लाहिरु थिरामने (2) और एंजेलो मैथ्यूज (5) क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 352 रनों पर घोषित कर दी। इस पारी में कप्तान कोहली की 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर आठ रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए अब भी 223 रनों की दरकार है।
दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम का पहला विकेट सदीरा समाराविक्रम के रूप में गिरा। उन्हें पहले ओवर की छठी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। सदीरा खाता भी नहीं खोल सके।
मेजबान टीम केवल दो रन ही बना पाई थी कि मोहम्मद शमी ने दिमुथ करुणारत्ने (1) को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। अब श्रीलंका की पारी को संभालने की जिम्मेदारी थिरामने और मैथ्यूज पर है।
इससे पहले, सोमवार को अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 171 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन के पहले सत्र में लोकेश राहुल (79), चेतेश्वर पुजारा (22), अंजिक्य रहाणे (0) और रवींद्र जड़ेजा (9) के रूप में अपने चार विकेट गंवाए।
भारतीय टीम को दिन का पहला झटका राहुल के रूप में लगा। उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। राहुल के आउट होने के बाद पुजारा भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 213 के कुलयोग पर लकमल की ही गेंद पर परेरा के हाथों कैच आउट हो गए। इसी स्कोर पर लकमल ने रहाणे को भी पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए।
रहाणे के आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने आए कोहली ने जड़ेजा के साथ 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन परेरा ने थिरामने के हाथों जडेजा को कैच आउट कर मेजबान टीम का पांचवां विकेट गिराया।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान पर कोहली का साथ देने उतरे। पांचवें दिन पहले सत्र की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 251 का स्कोर खड़ा किया।
दूसरे सत्र में कोहली ने टीम की पारी को संभाला। दूसरे छोर पर उन्हें बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, लेकिन वह अकेले ही पिच पर डटे रहे और अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम को 352 के स्कोर तक पहुंचाया।
इस बीच, भारतीय टीम के तीन अन्य बल्लेबाज पवेलियन लौटे। अश्विन (7), रिद्धिमान साहा (5) और भुवनेश्वर कुमार (8) के रूप में तीन विकेट गिरे।
कोहली के शतक के साथ ही भारतीय टीम की दूसरी पारी को 352 रनों पर घोषित कर दिया गया और श्रीलंका को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला।


