कोलकाता टेस्ट : पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हुआ
कोलकाता। भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हुआ।
मैच के पांचवें दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 104) रनों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 रन (घोषित) बनाए और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 26.3 ओवरों का सामना करते हुए 75 रनों पर सा विकेट गंवा दिए थे।
खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया, नहीं तो परिणाम भारत के पक्ष में जा सकता था।
भारत के लिए इस पारी में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को दो और उमेश यादव को एक सफलता हासिल हुई।
1st Test. It's all over! Match drawn https://t.co/ln05SnPbwZ #IndvSL #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
What an exciting end to the Kolkata Test. An entertaining 1st Test comes to an end with the match ending in a draw. Over to Nagpur next #INDvSL pic.twitter.com/5qVsSpSuBE
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
Bhuvneshwar Kumar registered a four-fer as Sri Lanka lost seven wickets for 75 runs - in a chase of 231 - before insufficient light bailed them out and the first #INDvSL Test ended in a draw. @PrakashG_CB with the report: https://t.co/cRCbM4sVit
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 20, 2017


