वित्तीय घाटाले में कोलकाता पुलिस ने मुकुल रॉय को तलब किया
कोलकाता पुलिस ने भारतीय रेलवे बोर्ड का सदस्य बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति से कई लाख रुपये हड़पने के मामले में पूछताछ करने के लिए ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुकुल रॉय को तलब किया

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने भारतीय रेलवे बोर्ड का सदस्य बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति से कई लाख रुपये हड़पने के मामले में पूछताछ करने के लिए ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुकुल रॉय को तलब किया है।
पुलिस ने श्री रॉय को आज बेहला (दक्षिण कोलकाता) के सहायक आयुक्त के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के श्रमिक इकाई के नेता बबन घोष को एक व्यक्ति से रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस गत अगस्त महीने में गिरफ्तार कर चुकी है। घोष भाजपा के श्रमिक इकाई का सचिव है और उसे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय का करीबी माना जाता है।
घोष को शांतनु गांगुली की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। श्री गांगुली ने 2015-2016 के दौरान रेलवे समिति का सदस्य बनने के लिए घोष को 40 लाख रुपये देने का आरोप लगाया है। श्री गांगुली का आरोप है कि घोष ने रिश्वत लेने के लिए श्री मुकुल रॉय के नाम का इस्तेमाल किया था। श्री गांगुली ने अपनी शिकायत में श्री रॉय को भी एक आरोपी बनाया है।
उधर, गिरफ्तारी से बचने के लिए श्री रॉय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में बुधवार अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी, जिसमें उन्हें 18 सितंबर तक गिरफ्तार से छूट मिल गयी है। अदालत ने हालांकि श्री रॉय को जांच में पुलिस का सहयोग करने को कहा।


