Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता: शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन पर नहीं खुले दरवाजे
कोलकाता में दमदम जाने वाली मेट्रो के यात्रियों में उस समय खलबली मच गई जब शनिवार को शहीद खुदीराम स्टेशन पर मेट्रो के रुकने के बाद भी इसके दरवाजे नहीं खुले
कोलकाता। कोलकाता में दमदम जाने वाली मेट्रो के यात्रियों में उस समय खलबली मच गई जब शनिवार को शहीद खुदीराम स्टेशन पर मेट्रो के रुकने के बाद भी इसके दरवाजे नहीं खुले। यह घटना शनिवार सुबह हुई।
कोलकाता मेट्रो प्रवक्ता ने बताया, "अब सब सामान्य है। हमने जांच के लिए मेट्रो के पुराने रेक भेज दिए हैं।"नॉन-एसी मेट्रो का दरवाजा नहीं खुलने से यात्रियों में खलबली मच गई। कुछ लोगों को बैचेनी भी हुई।
एक यात्री ने बताया, "हमारे लिए भीतर रहना बहुत मुश्किल था क्योंकि आज आद्र्रता बहुत थी और मेट्रो नॉन एसी थी। हमने पहले कभी इस तरह की स्थिति नहीं देखी थी तो इसलिए डरे हुए थे।"इस घटना का पता चलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी तकनीशियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और तकनीशियों की मदद से मेट्रो के दरवाजे खुल सके।
Next Story


