Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता : नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
शहर की पुलिस ने यहां शुक्रवार को 4,25,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट जब्त किए और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किए

कोलकाता। शहर की पुलिस ने यहां शुक्रवार को 4,25,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट जब्त किए और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किए। पुलिस के विशेष कार्यबल ने चार लोगों -उत्तर 24 परगना जिले के प्रशांत मजूमदार, कोलकाता के मोहम्मद अकरम अली, मालदा जिले के अनारुल हक और कोलकाता के मोहम्मद गुड्ड कुरेशी- को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे नरकेलडांगा इलाके में नोटों का आदान-प्रदान कर रहे थे।
पुलिस ने 2,000 रुपये के 163 नकली नोट और 500 रुपये के 198 नकली नोट चारों के पास से बरामद किए। सभी को अदालत में पेश किया गया।
Next Story


