Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता : यूको बैंक में लूट की कोशिश
कोलकाता के मध्य में स्थित यूको बैंक की न्यू मार्केट शाखा को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया

कोलकाता। कोलकाता के मध्य में स्थित यूको बैंक की न्यू मार्केट शाखा को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात बदमाशों ने बैंक के शाखा कार्यालय के पीछे की तरफ की खिड़की को तोड़ा और वे लॉकर सेक्शन में घुस गए। उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम को बंद कर दिया।
उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल करके मुख्य तिजोरी को खोलने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। वे केवल एक छोटी तिजोरी खोल सके, जिसमें सिक्के थे।
शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को शाखा का दौरा किया और शाखा प्रबंधक सहित बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।
अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
Next Story


