Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता : अस्पताल में लगी भीषण आग
सरकारी नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को आग लगने से मरीजों और आगंतुकों के बीच अफरातफरी मच गई
कोलकात। सरकारी नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को आग लगने से मरीजों और आगंतुकों के बीच अफरातफरी मच गई। दक्षिणपूर्व कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में स्थित इस अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर दोपहर 12.05 बजे आग लग गई।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, "आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं। वाहनों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।"
मरीजों के परिवार के सदस्यों के अनुसार, धुएं के भारी गुबार के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "जो घट रहा था, उसे देख पाना मुश्किल था। हम घबरा गए। आधिकारियों ने आग की वजह अंदर नहीं जाने दिया। हमें बाहर कर दिया गया।"
Next Story


