कोडनानी घटना वाले दिन विधानसभा में उपस्थित थीं: अमित शाह
मित शाह ने गुजरात के चर्चित नरोडा पाटिया कांड के सिलसिले में आज विशेेष अदालत को बताया कि इस मामले की मुख्य अभियुक्त और राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी घटना वाले दिन उनके साथ विधानसभा में उपस्थित थी
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के चर्चित नरोडा पाटिया कांड के सिलसिले में आज विशेेष अदालत को बताया कि इस मामले की मुख्य अभियुक्त और राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी घटना वाले दिन उनके साथ विधानसभा में उपस्थित थीं।
शाह ने बचाव पक्ष के गवाह के रुप में विशेष अदालत में कहा कि पेशे से महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर कोडनानी उस समय उन्हीं की तरह विधायक थीं और घटना के दिन यानी 28 फरवरी को विधानसभा में उपस्थित थी।
इस घटना से एक दिन पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस का एक डिब्बा जलाने से मारे गये लोगों को विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश कर श्रद्धांजलि दी गयी थी। शाह अदालत में करीब 20 मिनट रहें और अपनी गवाही में कहा कि वह जब अपने तत्कालीन विधानसभा क्षेत्र सरखेज में सोला सिविल अस्पताल गये तो वहां से निकलते समय उन्होंने श्रीमती कोडनानी को देखा था।
अस्पताल में गोधरा के मृतकों के शव लाये गये थे और वहां लोग काफी आक्रोशित थे। पुलिस ने उन्हें तथा कोडनानी को अपनी गाड़ी में बिठा कर बाहर निकाला था हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अस्पताल से निकलकर विधानसभा पहुंचने के बीच कोडनानी कहां थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। गुजरात में 2002 के भीषण राज्यव्यापी दंगों के दौरान यहां नरोडा पाटिया इलाके में हुए नरसंहार में भीड़ ने 87 लोगों को मार डाला था।
एसआईटी की विशेष अदालत ने 2012 में कोडनानी और बजरंग दल नेता बाबूबाई पटेल उर्फ बाबू बजरंगी समेत 30 को दोषी ठहराया था। श्रीमती कोडनानी को 28 साल की सजा हुई थी और जुलाई 2014 में खराब स्वास्थ्य के चलते और इस पर अपील में सुनवाई पर देरी के चलते उन्हें जमानत दे दी गयी थी। अदालत में आज कोडनानी और आरोपी बाबू बजरंगी भी उपस्थित थे। संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें।


