Begin typing your search above and press return to search.
बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम-2020 में कोबे ब्रायंट
हैलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके लास एंजेल्स के दिग्गज कोबे ब्रायंट बास्केटबाल हॉल ऑफ फेम-2020 के आठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए

बीजिंग। हैलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके लास एंजेल्स के दिग्गज कोबे ब्रायंट बास्केटबाल हॉल ऑफ फेम-2020 के आठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हाल ऑफ फेम के चेयरमैन जैरी कोलांगेलो के हवाले से लिखा है, "हम जानते थे कि इस क्लास में सर्वकालिक ऐतिहासिक सूची बनने का माद्दा है।"
उन्होंने कहा, "कोबे के असमय गुजर जाने से हम बेहद दुख में हैं और हम उनकी विरासत को आगे ले जाने में गर्व महसूस करेंगे साथ ही सात अन्य लोगों को भी सम्मानित करेंगे जिन्होंने इस खेल को काफी कुछ दिया है।"
ब्रायंट के साथ सात अन्य लोगों में एनबीए के 15 बार के ऑल स्टार, तीन बार के फाइनल एमवीपी टिम डक्कन, केविन गार्नेट, टामिका कैचिंग्स।
इनके अलावा कोच किम मुल्की, बारबरा स्टीवंस, एडी सुटन, रुडी टोमजानोविक के नाम हैं।
Next Story


