जानिए गाजीपुर बॉर्डर से हटाई जा रही कीलों का असली सच..
काफी फजीहत होने के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को गुरुवार को हटा दिया है

गाजीपुर बॉर्डर। काफी फजीहत होने के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को गुरुवार को हटा दिया है। जी हां जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि कीलें हटाई जा रही हैं लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है।
जी हां जिस निकल रही कीलों को देखकर कहा जा रहा है कि प्रशासन झुक गया है इसलिए ये कीलें निकाली जा रही है वो सरासर गलत हैं। इस तरह की खबरों को पुलिस ने साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि इन्हें दूसरी जगहों पर लगाया जाना है इसलिए इसे फिलहाल के लिए यहां से हटाया जा रहा है।
कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद से पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी और कई लेयर की बैरिकेडिंग के साथ नुकीली कीलें भी लगा दी थी, जिसकी मीडिया में काफी फजीहत हुई। विपक्षी दलों ने भी पुलिस पर निशाना साधा। दिल्ली पुलिस ने अब इन कीलों को हटा लिया है।
सुबह करीब 11 बजे इन कीलों को हटा लिया गया। जो लोग ये कीलें हटा रहे थे, उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया, वहीं कर्मचारियों के साथ एक दिल्ली पुकिसकर्मी भी था जो कि इस पूरे मसले पर शांत रहा।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने कहा कि, हम इन कीलों को रणनीतिक रूप से दूसरी लोकेशन पर लगाना चाह रहे हैं, इसलिए यहां से हटाया गया है। हमें जिधर जरूरत पड़ेगी हम उधर इन कीलों को लगाएंगे।


