केएलओ कमांडर पत्नी की मौत
प्रतिबंधित संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के कमांडर जिबोन सिंह की पत्नी भारती राॅय की यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

सिलीगुड़ी। प्रतिबंधित संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के कमांडर जिबोन सिंह की पत्नी भारती राॅय की यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारती रॉय (लगभग 40 वर्ष) को कल देर रात नेपाल के झापा जिले से नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया की भारती ने अस्पताल लाए जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि भारती को रेखा राजबंशी के फर्जी नाम से यहां लाया गया था लेकिन मृतक के परिजनों से पूछताछ में उनकी असली पहचान उजागर हुई।
इस मामले में पुलिस ने भारती की दोनों बेटियों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये रखा गया है।
जिबोन सिंह की बहन सुमित्रा दास अपने परिजनों के साथ शव लेने पहुंची। उन्होंने बताया कि जिबॉन ने 2009 में आखिरी बार भारती को फोन किया था।
इस बीच उत्तर बंगाल और सीमावर्ती इलाको में जिबोन सिंह की गिरफ्तारी के लिये अलर्ट जारी किया गया है ।
सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पत्नी के अंतिम संस्कार में वह शामिल हो सकता है।


