Top
Begin typing your search above and press return to search.

दोस्त की जन्मदिन में शामिल होने निकला किशन साहू सप्ताह भर बाद भी घर नहीं लौटा

गत दिवस 21 दिसंबर की शाम को अपने दोस्त की जन्मदिन पर शामिल होने गया पंचशील नगर वार्ड नंबर-1 दुर्ग निवासी किशन साहू पिता मानसिंह साहू 26 दिसंबर तक घर वापस नहीं लौटा

दोस्त की जन्मदिन में शामिल होने निकला किशन साहू सप्ताह भर बाद भी घर नहीं लौटा
X

दुर्ग। गत दिवस 21 दिसंबर की शाम को अपने दोस्त की जन्मदिन पर शामिल होने गया पंचशील नगर वार्ड नंबर-1 दुर्ग निवासी किशन साहू पिता मानसिंह साहू 26 दिसंबर तक घर वापस नहीं लौटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन साहू शिवाजी स्क ूल पंचशील नगर दुर्ग में कक्षा 10 वीं का छात्र है जो कि 21 दिसंबर की शाम को अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने के लिए घर से निकला था तब से उनके परिजन किशन के बारे में पताशाजी करते रहे, रिश्तेदारों से भी पुछताछ की किन्तु कही कोई जानकारी नही मिली। कल 26 दिसंबर को कुछ महिलाएं सुबह घुमने के लिए निकले थे कि अचानक किशन क ा चप्पल बघेरा स्थीत बटालियन के पास रेल्वे पटरी के पास पड़ा मिला। इस आधार पर परिजन दुर्ग थाने पहुंचे।

चुकि घटना स्थिल पुलगांव थाने के अंतर्गत आता है अत: उनके परिजनों को पुलगांव थाना जाने की सुझाव दिये। वहां जाने पर पता चला कि पुलगांव पुलिस द्वारा 26 दिसंबर को दो अझात लाश का दफन किया गया है जिसमें से एक की उम्र 34 वर्ष बताई गई है और पुलगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार दुसरे की पताशाजी करने के बाद भी कोई जानकारी नही मिली अत: दोनों लाश पुलगांव पुलिस द्वारा दफना दी गई। पुलगांव थाना से मिली जानकरी के अनुसार 21 दिसंबर की शाम 6 बजे रेल्वे चौकी बघेरा से जानकारी मिली कि एक युवक की लाश रेल्वे पटरी पर पड़ी हुई है।

अत: बघेरा चौकी से मिली जानकारी के आधार पर पुलगांव पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पताशाजी करती रही किन्तु 26 दिसंबर तक कोई जानकारी नहीं मिली अत: लाश को दफना दिया गया। किशन के परिजनों को शिनाख्ती के लिए आज सुबह थाने बुलवाई गई जहां घटना स्थल पर पुलिस को मिली मोबाईल,कपड़ा,चप्पल के आधार पर परिजनों ने लाश की शिनाख्ती किशन साहू के रूप में बताया गया है। चुंकि मृतक की लाश दफना दिया गया है अत: पुलगांव पुलिस के अनुसार कोर्ट से अनुमति लेने के बाद दफनाई गई लाश को बाहर निकालने के बाद ही सही स्थिती की जानकारी हो पायेगी।

अभी पुलगांव पुलिस द्वारा परिजनों से पुछताछ की जांच जारी है।और यदि लाश की शिनाख्ती किशन साहू के रूप में होता है तो उसे पोष्टमार्टम के बाद पंचनामा कर उनके परिवारों को सुपर्दनामा किया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it