Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसान सम्मान निधि किसानों का गौरव : नीरज कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान निधि की 18वीं किश्त जारी की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे किसानों का गौरव बताया

किसान सम्मान निधि किसानों का गौरव : नीरज कुमार
X

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान निधि की 18वीं किश्त जारी की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे किसानों का गौरव बताया। साथ ही उन्होंने दिल्ली में पकड़ी गई 5000 करोड़ की ड्रग्स के मामले पर भी अपना पक्ष रखा।

उन्होंने आईएएनएस से विशेष बातचीत करते हुए कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि किसानों का गौरव है। मुझे इस बात की खुशी है कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में नीतीश कुमार जब देश के कृषि मंत्री बने तो उन्होंने कृषक की परिभाषा तय की। किसानों के हित में कोई भी फैसला लिया जाए, यह हम सब के लिए सुकून भरी खबर होती है। देश में कहीं भी किसानों को इनपुट अनुदान नहीं मिलता है, लेकिन हम बिहार में किसानों को इनपुट अनुदान देते हैं।”

दिल्ली में पकड़ी गई 5000 करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली में जो ड्रग्स माफिया हैं, तुषार गोयल उनके पैसे से कांग्रेस से चुनाव लड़ेगा। यह स्पष्ट है कि तुषार गोयल, जो कि ड्रग्स माफिया से जुड़ा है, नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल में होना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस के नेता केदार गलबहिया उससे मिल रहे हैं। जब प्रधानमंत्री ने इस विषय पर अपनी राय दी, तो यह समझना होगा कि खतरा बड़ा है। इसकी जांच-पड़ताल के बाद ही मंतव्य दिया गया होगा कि कांग्रेस के लोग किस-किस से लेन-देन कर रहे हैं, चुनाव के बाद यह सब स्पष्ट हो जाएगा।”

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में कांग्रेस पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को अब अर्बन नक्सल का गैंग चला रहा है। जेडीय़ू प्रवक्ता ने कहा क‍ि कानून का राज स्थापित करने के लिए हमें ठोस संकल्प लेना होगा, तभी नक्सलवाद का उन्मूलन संभव होगा। अगर शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन की बुनियादी व्यवस्थाओं में बदलाव सरकार की प्राथमिकता बनती है, तो कांग्रेस को अपनी स्थिति में सुधार करना होगा। गरीबों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। हमें दलितों और समाज के कमजोर वर्ग के साथ बेहतर व्यवहार करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी ने इसी पर ध्यान केंद्रित किया है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it