Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीकेयू भानु के नेतृत्व में किया गया किसान सभा का आयोजन

बुलंदशहर आज तहसील शिकारपुर जनपद बुलंदशहर में युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किसान सभा का आयोजन किया गया

बीकेयू भानु के नेतृत्व में किया गया किसान सभा का आयोजन
X

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। बुलंदशहर आज तहसील शिकारपुर जनपद बुलंदशहर में युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किसान सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें आसपास के कई गांवों के किसान देवता पहुंचे कुलदीप गुड्डू ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निस्तारण कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र चाहर जिला महामंत्री कामरान खान प्रदेश सचिव रमेश प्रमुख जोगिंदर प्रधान डॉक्टर नईम जिला उपाध्यक्ष आस मोहम्मद हनीफ खान नगर अध्यक्ष जहांगीरपुर जगबीर सिंह चौहान डॉक्टर खालिद आदेश कुमार नरेंद्र राव चौधरी मुकेश कुमार डायरेक्टर सूबेदार साहब सत्येंद्र शर्मा सैकड़ों किसान देवता व मातृशक्ति उपस्थित रहे मौके पर ही कुलदीप गुड्डू द्वारा कई समस्याओं का निस्तारण कराया गया।

किसान सभा में उप जिलाधिकारी शिकारपुर व तहसीलदार शिकारपुर द्वारा समस्या सुनी गई व एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार महोदय शिकारपुर को सौंपा गया कामरान खान ने कहा हम कंधे से कंधा मिलाकर किसान के सुख दुख में हमेशा साथ हैं।

जितेंद्र चाहर ने कहा किसी भी समस्या में किसान के साथ खड़े हैं किसानों को न्याय दिला कर ही रहेंगे भारतीय किसान यूनियन भानू की निम्नलिखित मांग थी नंबर 1 किसानों पर पताई व पराली जलाने के दर्ज मुकदमे वापस हो ट्यूबेल पर जो किसान बिजली के मीटर लग रहे हो वह बंद किए जाएं ट्यूबेल से बिजली मीटर उतारने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमे खत्म किए जाएं गाय जो बीमार हैं या चोट लगने के कारण जख्मी हो गई हैं उनको गौशाला पहुंचाया जाए किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ हो डॉ नईम ने कहा किसानों की सिंचाई के बिजली बिल फ्री हो किसान आयोग का गठन हो जिसका अध्यक्ष व सदस्य किसान हो हनीफ खान ने कहा बरसात के कारण जो फसल बर्बाद हो गई है।

लेखपाल कानूनगो गांव में भेजकर उचित मुआवजा किसान देवता को दिया जाए मुकेश चौधरी डायरेक्टर ने कहा गांव से 11000 की लाइन हटाई जाए व केबल डाली जाए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके सूबेदार साहब ने कहा गन्ना का रेट कम से कम 500 कुंटल हो 14 दिन के अंदर गन्ना के पैसे का भुगतान सुनिश्चित किया जाए सोनू प्रधान ने कहा अनूपशहर जांगीराबाद चीनी मिल की क्षमता बढ़ाई जाए रोजाना खराब हो जाने से किसान देवता परेशान होते हैं।

उस पर विशेष ध्यान देकर सुचारू ढंग से चलाया जाए नरेंद्र राव ने कहा बरसात के कारण जो मकान गिर गए हैं उनका आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए कुलदीप गुड्डू ने कहा भूमाफिया अवैध कब्जा करने वाले पूरे जनपद में कहीं भी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जो भी अधिकारी व कर्मचारी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो आदेश कुमार ने कहा जो सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सरकार की योजनाओं को बंदरबांट कर रहे हैं या जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा रहे हैं।

उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो इमरान खान ने कहा दिनांक 30 नवंबर 2022 को जनपद बुलंदशहर में कलेक्ट्रेट गेट पर किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जगदीश चौहान ने कहा जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर आशु वर्मा भी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगिंदर प्रधान ए संचालन मुकेश चौधरी द्वारा किया गया।

युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उप जिलाधिकारी महोदय शिकारपुर ने कहा कि कोई भी किसान देवता पराली ना जलाएं व पताई ना जलाएं खेत के कोने में इकट्ठा कर दे प्रशासन को सूचित करें प्रशासन द्वारा उसको उठा लिया जाएगा सभी पंचायत में उपस्थित हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it