बिजली समस्याओं को लेकर किसान सभा ने किया उपकेन्द्र पर प्रदर्शन
अधिषासी अभियंता को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की, मांग पूरी न किये जाने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी

जेवर। किसान सभा की क्षेत्रीय कमेटी ने बुधवार को किसान व मजदूरों की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुये खुर्जा रोड स्थित बिजली उपकेन्द्र पर प्रदर्शन किया तथा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। समस्याओं का समाधान न होने पर प्रदेश भर में आदोलन की चेतावनी दी है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष मीरपाल सिंह ने बताया कि गत विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने मजदूर व किसानों के नलकूप बिलों को माफ कर निषुल्क विद्युत आपूर्ति का वायदा किया था तथा विधुत उपभोक्ताओं को 200यूनिट बिजली मुफत देने का वायदा किया था। उसके विपरीत विधुत विभाग द्वारा नलकूपों पर मीटर लगाकर किसानों को अनाप सनाप बिल भेजे जा रहे हैं।
जिससे किसान सभा के कार्यकर्ताओं में आक्रोष व्याप्त है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने खुर्जा रोड स्थित बिजली घर पर प्रदर्षन करते हुये अधिषासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुये जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने, ओवरलोड ट्ांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि करने, फुंके हुये ट्सफर्मरों को तुरंत बदलवाने व बिजली चोरी के नाम पर किसानों के ष्षोषण को बंद करने की मांग की।
केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने का वायदा किया था जिसके विपरीत लागत बढ़ाकर सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। केन्द्र व प्रदेष की सरकार अगर किसानों से किये गये वायदों को पूरा नहीं करती तो किसान सभा द्वारा 5जुलाई से पूरे प्रदेष में आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर रनवीर ंिसह, देवेन्द्र सिंह, युसुफ खां, लखपत शर्मा, रविन्द्र कुमार, चरन सिंह, रवि कुमार, राजू, सुखवीर व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।


