ग्राम गड़बेड़ा में किसान मेला और बोनस तिहार
छत्तीसगढ़ का किसान मेहनत करता है पसीना बहाता है कड़ी धूप, बरसते पानी व कड़कड़ाती ठंड में काम करता है तथा अपनी मेहनत का खाता है

पिथौरा। छत्तीसगढ़ का किसान मेहनत करता है पसीना बहाता है कड़ी धूप, बरसते पानी व कड़कड़ाती ठंड में काम करता है तथा अपनी मेहनत का खाता है। इस साल अकाल की छाया मंडरा रही है तब मैं दिल्ली गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ का हालचाल पूछा तो मैंने उनसे आग्रह किया कि बीते वर्ष बेचे गए धान पर बोनस देने का आवश्यकता है तब प्रधानमंत्री ने तत्काल मुझसे कहा कि जाओ अपने किसानों को प्रति क्विंटल तीन सौ रूपए की दर से वितरण कर दो प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार मैंने तत्काल आंकड़े मंगवाए और छत्तीसगढ़ की जनता को बोनस वितरण की कार्ययोजना बनाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा की आपात बैठक बुलाई गई सभी 90 विधायक में शामिल हुए और एक स्वर में निर्णय लिया गया कि दीपावली के पहले छत्तीसगढ़ के सभी किसानों को बोनस दे दिया जाए।
उक्ताशय का उद्गार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा रमनसिंह ने पिथौरा के ग्राम गड़बेड़ा में आयोजित किसान मेला और बोन तिहार के अवसर पर ब्यक्त किए। दीवाली के पहले सभी किसानों को बोनस का पैसा मिल जाएगा। मेहतकश किसान खुशहाली के साथ दीवाली का त्यौहार मना सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री रामसेवक पैंकरा ने भी किसान मेला व जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है तथा किसानों के दुख-दर्द में हमेशा उनके साथ रहती है। खल्लारी विधायक तथा पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने भी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि डा रमनसिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नित नए सोपान तय कर रही है क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है आज हर कोई खुशहाली की जिंदगी जी रहा है महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू ने भी संबोधित किया और कहा कि बोनस तिहार से विरोधियों के गाल मेें बहुत बड़ा चांटा पड़ा है किसानों ंको इस साल का बोनस आगामी दीवाली के पूर्व मिल जाएगा।
कार्यक्रम में बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी, सराईाली विधायक रामलालचौहान, महासमुंद विधायक डा विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक त्रिविक्रम भोई, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांड़े, क्रेड़ा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी सहित भाजपा के सभी बड़े नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


