किसान एकता संघ की तीन दिवसीय पदयात्रा का जेवर से शुभारंभ
किसान एकता संघ ने किसानों व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर इतवार को जेवर के टप्पल रोड स्थित कैम्प कार्यालय से तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया

जेवर। किसान एकता संघ ने किसानों व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर इतवार को जेवर के टप्पल रोड स्थित कैम्प कार्यालय से तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया।पदयात्रा 31 मई को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचेगी और यहां एक महापंचायत कर पीएम व सीएम के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे कैम्प कार्यालय पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए और 8 बजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व जेवर चैराहे पर महर्षि जावल ऋषि की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर पदयात्रा का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया की पदयात्रा रात को रबुपूरा के पचोकरा गांव में एक निजी फार्म हाउस में रूकेगी तथा तीन दिन बाद 31 मई को ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी जहाँ पर शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार आदि मांगों को लेकर एक महापंचायत आयोजित की जाएगी तथा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


