किसान आंदोलन: दिल्ली के बाद अब यूपी और उत्तराखंड में भी नहीं होगा चक्का जाम
संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान कल यूपी और उत्तराखंड में नहीं होगा चक्का जाम

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन आज 72वें दिन भी जारी है। कल शनिवार को किसानों ने पूरे देश में चक्काजाम करने का ऐलान किया है। जी हां आंदोलन को तेज बनाने के लिए किसान नेताओं ने कल चक्काजाम करने का ऐलान किया है। कल तीन घंटे के लिए पीरे देश में चक्काजाम किया जाएगा। इसी बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि कल दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्काजाम नहीं किया जाएगा।
जी हां आज किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कल यानि की 6 फरवरी को सिर्फ 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा। ये 2 राज्य हैं- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा। राकेश टिकैत ने पहले भी कहा है कि इस चक्काजाम में किसी भी तरहकी हिंसा देखने को नहीं मिलेगी।
राकेश टिकैत ने बोला था कि किसी भी तरह की हिंसा नहीं होगी। इस चक्काजाम का ज्यादा असर गांव वाले इलाकों में देखने को मिलेगा।
बता दें कि भले ही किसान शांतिपूर्ण चक्काजाम की बात कर रहे हों लेकिन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर ज्यादा जवान तैनात कर दिए गए गए हैं। कई लेयर की बैरिकेड़िग कर दी गई है और साथ ही लोहे के तार भी लगाए गए हैं। पुलिस ने साफ कर लिया है कि ये किसान किसी भी तरह से दिल्ली में ना जा सके और जो दिल्ली में हैं वह कोई हिंसात्मक कार्रवाई न करें। किसानों के चक्काजाम को लेकर न सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश पुलिस और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर हैं।


