सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो को कीर्ति और शौर्य चक्र
नयी दिल्ली ! पिछले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सैन्य कार्रवाई कर आतंकवादी लांच पैडों को तबाह करने वाले स्पेशल फोर्स के कई जांबाजों को कीर्ति और शौर्य चक्र वीरता पुरस्कारों से सम्मानित

नयी दिल्ली ! पिछले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सैन्य कार्रवाई कर आतंकवादी लांच पैडों को तबाह करने वाले स्पेशल फोर्स के कई जांबाजों को कीर्ति और शौर्य चक्र वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेना के जांबाजों को उनकी वीरता के लिए विभिन्न वीरता पुरस्कारों की घोषणा की। राष्ट्रपति ने आज कुल 328 पदकों की घोषणा की जिनमें दो कीर्ति चक्र और 10 शौर्य चक्र शामिल हैं। स्पेशल फोर्स 4 पैरा के मेजर रोहित सूरी और गोरखा रायफल के हवलदार प्रेम बहादुर (मरणोपरांत)कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जायेगा। स्पेशल फोर्स की 4 और 9 पैरा के कमांडिंग असफसरों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
शौर्य चक्र से सम्मानित किये जाने वाले रणबांकुरों में 30 राष्ट्रीय रायफल्स के लेफ्टिनेंट अतुल गुप्ता , 7 मद्रास के मेजर डी विनय रेड्डी , स्पेशल फाेर्स 4 पैरा के मेजर रजत चंद्र , स्पेशल फोर्स 9 पैरा के मेजर दीपक कुमार उपाध्याय , 4 पैरा के कैप्टेन आशुतोष कुमार , गोरखा रायफल के कैप्टेन अशिक एम बी , 4 पैरा के नायब सुबेदार विजय कुमार , राज रायफल के हवलदार हनुमान राम सरन , 41 राष्ट्रीय रायफल्स के एन के गावडे पांडुरंग महादेव (मरणोपरांत) और
स्पेशल फोर्स 9 पैरा के अब्दुल कयूम शामिल हैं।
सेना प्रमुख बनाये जाने के समय वरिष्ठ होने के बावजूद दरकिनार किये गये लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पी एम हरीज सहित 20 लेफ्टिनेंट जनरलों को परम विशिष्ट सेवा पदकों से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिनमें से तीन को यह सेवा निवृत होने के बाद दिया जा रहा है।
वीरता पदकों में 20 परम विशिष्ट सेवा पदक , दो कीर्ति चक्र, 5 उत्तम युद्ध सेवा पदक , 32 अति विशिष्ट सेवा पदक , 10 शौर्य चक्र , 14 युद्ध सेवा पदक , 94 सेना पदक वीरता, 40 सेना पदक और 76 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।


