किरोडी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया
राजस्थान विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता पार्टी ( राजपा) के विधायक किरोडी लाल मीणा विधानसभा अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुये अपना प्रश्न पूछे बगैर ही बैठ गये
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता पार्टी ( राजपा) के विधायक किरोडी लाल मीणा विधानसभा अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुये अपना प्रश्न पूछे बगैर ही बैठ गये।
प्रश्नकाल में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रश्न पूछने के लिए जब उनका नाम पुकारा तो श्री मीणा ने सीट पर खड़े होकर कहा “ अध्यक्ष जी आखिर आपने अपनी मनमानी कर ही ली “ और प्रश्न पूछे बिना ही बैठ गये। इससे पूर्व भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह भादू द्वारा वन क्षेत्र में निर्मित सरकारी भवनो के पट्टे देने पर विधायक द्वारा लंबा प्रश्न करने पर श्री किरोडी ने आपति की और कहा कि विधायक प्रश्न पूछे चर्चा नही करें।
परंतु अध्यक्ष ने इस पर ध्यान नही देकर पूरक प्रश्न पूछने की इजाजत दे दी। इससे मीणा नाराज हो गये और जब उनके प्रश्न पूछने का नम्बर आया तब उन्होंने उपरोक्त टिप्पणी की ।
मेघवाल ने भी मीणा के इस व्यवहार पर कोई टिप्पणी नही करते हुये अगले प्रश्नकर्ता का नाम पुकार लिया। उल्लेखनीय है कि मीणा ने नई नाथ सिलिहका माइंस गैरोटा (सिकराय) के लीज प्रकरण पर अपना प्रश्न लगाया था।


