Top
Begin typing your search above and press return to search.

'फिट इंडिया फ्रीडम रन' को मिला समर्थन

खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा लांच किए गए 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' को सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से समर्थन मिला है। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी रन- 'द फिट इंडिया फ्रीडम रन' में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सशस्त्र बल भाग लेंगे।

फिट इंडिया फ्रीडम रन को मिला समर्थन
X

खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसमें भारतीय रेलवे, सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल भी जुड़ेंगे। उनके अलावा फिटनेस कॉरपोरेट प्रोकैम और गोकी इसमें हिस्सा लेंगे।इसके अलावा इसमें नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) के 75-लाख स्वयंसेवक और युवा मामलों के विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षुओं की मौजूदगी में इस देशव्यापी दौड़ में भाग लेंगे।महामारी की मौजूदा स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए, सरकार ने लोगों को अपनी रफ्तार में कहीं भी अपनी सुविधा के हिसाब से दौड़ने को कहा है।हिस्सा लेने वाले लोग अपनी दौड़ को कई दिनों में पूरा कर सकते हैं और कुल किलोमीटर की गणना जीपीएस घड़ी से या मैन्यूअली कर सकते हैं।यह प्रतिस्पर्धा 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को शुरू की जाएगी जो महात्मा गांधी की 151वीं वर्षगांठ दो अक्टूबर तक चलेगी।रिजिजू ने कहा, " अगर हम सभी कर्मचारियों, उनके परिवारों और बड़े समुदाय को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, तो स्वतंत्रता की भावना के लिए यह एक सही श्रद्धांजलि होगी।"बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा, " बीएसएफ के जवान और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग सुबह-सुबह झंडे पकड़कर दौड़ेंगे। आपकी देशभक्ति को इससे बेहतर बढ़ावा नहीं मिल सकता है और इससे भारत के नागरिक के रूप में आपके सोचने और प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलती है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it