'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को किरण रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश और असम में रिवर राफ्टिंग अभियान और पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से 917 किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इटानगर। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश और असम में रिवर राफ्टिंग अभियान और पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से 917 किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रिजिजू ने ट्वीट कर कहा- "हमारे देश की सबसे बड़ी नदी ताकतवर ब्रह्मपुत्र को अरुणाचल प्रदेश में सियांग के नाम से जाना जाता है। यह गेलिंग के पास हमारी मातृभूमि भारत में प्रवेश करती है। जलशक्ति मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश, असम और एनडीआरएफ के साथ आयोजित ट्यूटिंग में 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' में शामिल हुए।
More glimpses from the amazing 'Brahmaputra Aamantran Abhiyaan. Hon'ble PM @NarendraModi Ji has given top priority for water conservation and made an appeal to respect the rivers which are our source of civilization and life! https://t.co/3p3jOOf66R pic.twitter.com/CTbBw5ZSrE
केंद्रीय मंत्री ने जलशक्ति मंत्रालय के तहत ब्रह्मपुत्र बोर्ड द्वारा आयोजित और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के अंतर्गत गेलिंग में मायुम हैंग ब्रिज से अरुणाचल प्रदेश और असम सरकारों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा समर्थित एक महीने तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया।


