किरण माहेश्वरी ने कहा अशोक गहलोत आपातकाल की हिटलरशाही को भूल गये
राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आपातकाल के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि वह उस दौरान कांग्रेस द्वारा देश की जनता पर किये गये अत्याचार

जयपुर । राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आपातकाल के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि वह उस दौरान कांग्रेस द्वारा देश की जनता पर किये गये अत्याचार और हिटलरशाही को भूल गये।
श्रीमती माहेश्वरी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री गहलोत ने आपातकाल लागू करने वाली प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी का यशोगान, गुणगान करके यह साबित कर दिया कि काँग्रेसी सत्ता प्राप्ति के लिए वंशवाद को ही बढ़ावा दे रहे है।
उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात काँग्रेस सरकार के द्वारा लगाये गये आपातकाल के दौरान देश को एक जेल के रूप में परिवर्तित कर दिया था। काँग्रेस ने राजनैतिक नेताओं, पत्रकारों एवं सभी पर पाबंदी लगाने का सबसे बड़ा कालखण्ड बना दिया था। आपातकाल में जनता की चुनी हुई काँग्रेस सरकार ने जनता को ही धोखा दिया और तरह-तरह के अत्याचारों की दास्तान सामने आई।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में श्रीमती राजे के नेतृत्व में किसानों की कर्ज माफी कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर प्रदेश के 28 लाख किसानों का हित किया है जबकि श्री गहलोत स्वयं अपने शासन में ‘‘खजाना खाली का बहाना’’ लगाकर किसानों का हित नहीं कर पायें। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में विकास कार्यों में कभी भी धन की कमी नहीं आई।
उन्होंने पूव मुख्यमंत्री श्री गहलोत पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुये कहा कि उनके कार्यकाल में दलित अत्याचार, महिला अत्याचारों में राजस्थान अव्वल था। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में राजस्थान गोपालन मंत्रालय बनाने वाला पहला राज्य बना है और पहली बार गायों के संरक्षण के लिए राजस्थान गौ-संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम बनाये है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सलाहकार समिति गौशालाओं में गौवंश संरक्षण एवं उनके चारा-पानी, पशुआहार की व्यवस्था करते है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में 1191 गौशालाओं में 13206.24 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है। प्रदेश में लगभग 1670 गौशालाओं की जियो टैगिंग की जा चुकी है।


