किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रहा है

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रहा है। देश में लगातार ये महामारी जनता को अपनी प्रकोप में ले रही है। इस महामारी के चलते न सिर्फ आम जनता अपनी जान गंवा रही है बल्कि देश ने कई राजनेताओं को भी खो दिया है। कोरोना महामारी के चलते राजस्थान की एक और विधायक की मौत हो गई है। जी हां पूर्व मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार रात को निधन हो गया। बता दें कि किरण महेश्वरी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था।
कोरोना से जूझ रही माहेश्वरी ने सोमवार तड़के हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि किरण माहेश्वरी प्रदेश की दूसरी विधायक हैं जिनका निधन कोरोना के कारण हुआ है। इनसे पहले कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। किरण महेश्वरी के निधम से राजनितिक गलियारे में शोक की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी के साथ साथ उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति ने भी उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


