किरण बेदी को इस्तीफा दे देना चाहिए : वी नारायणसामी
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज उपराज्यपाल किरण बेदी से राज्य के विकास कार्यों मेें कथित रूप से बाधा उत्पन्न करने के सिलसिले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ देने की मांग की

पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज उपराज्यपाल किरण बेदी से राज्य के विकास कार्यों मेें कथित रूप से बाधा उत्पन्न करने के सिलसिले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ देने की मांग की।
नारायणसामी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुश्री बेदी का पुड्डुचेरीवासियों को लिखा गया खुला पत्र स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उन्होंने सरकार के दिन-प्रतिदिन के काम-काज में हस्तक्षेप किया।
सुश्री बेदी पर निर्वाचित सरकार को बदनाम करने के लिए मुफ्त चावल की आपूर्ति में कथित रूप से अड़चन डालने के अलावा सरकार की केंद्रीयकृत प्रवेश समिति के माध्यम से दवा के लिए चयनित द्रविड़ छात्रों को 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता, निरीक्षण की आड़ में निजी मेडिकल कॉलेजों से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) धन का संग्रह और नर्स तथा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में कथित तौर पर रोड़ा अटकाने के गंभीर आरोप है।


