Begin typing your search above and press return to search.
किरन बेदी ने समुद्र किनारे चलाया स्वच्छता अभियान
पुड्डुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी ने आज सुबह सैर के दौरान समुद्र किनारे करीब तीन घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया और स्वयं कूड़ा उठाया

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी ने आज सुबह सैर के दौरान समुद्र किनारे करीब तीन घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया और स्वयं कूड़ा उठाया।
राजनिवास द्वारा जारी बयान के अनुसार सैर के दौरान बेदी ने समुद्र के किनारे कूड़ा-करकट पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत ग्लोब्स, थैले और कूड़ादान मंगवाएं और सफाई में जुट गयीं। उन्होंने बीच पर एक छोर से दूसरे छोर तक सफाई करते हुए कूड़ा उठाया।
इस बीच सड़क रख-रखाव के सफाई कर्मी भी स्वच्छता अभियान में जुट गये।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ,लाइफ गार्ड्स ,नगर निगम के कर्मचारी और स्वयं सेवकों ने भी बीच पर सफाई काम किया। सफाई का काम कम से कम तीन घंटे तक चला।
सूत्रों के अनुसार आज से पुलिस का गस्ती दल लाउड स्पीकर से लोगों को सुरक्षा और स्वच्छता के बारे में जागरुक करेगा।
Next Story


