किम और ट्रंप की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने किम के स्टॉफ प्रमुख पहुंचे सिंगापुर
मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर बैठक की तैयारियों का जायजा लेने लिए उन के स्टॉफ प्रमुख किम चांग सोन सिंगापुर पहुंच गये

टोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर बैठक की तैयारियों का जायजा लेने लिए उन के स्टॉफ प्रमुख किम चांग सोन सिंगापुर पहुंच गये हैं।
जापान के एनएचके ब्राडकास्ट की आज की रिपोर्ट के अनुसार सोन बीजिंग होते हुए कल सिंगापुर पहुंचे। अमेरिका प्रशासन के ऑपरेशन स्टॉफ जोय हैगिन भी अमेरिकी दल के साथ जापान स्थित अमेरिकी हवाई ठिकाने से सिंगापुर के लिए रवाना हो गये हैं।
अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात के लिए एक दल सिंगापुर की अग्रिम दौरा कर रहा है।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन 12 जून को आयोजित होना था लेकिन ट्रंप ने पिछले सप्ताह इसे रद्द करने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच आकस्मिक बैठक हुई जिसके बाद अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन वापस पटरी पर लौट आया।


