Begin typing your search above and press return to search.
जल्द ही भारत आ सकती हैं किम कार्दशियां
किम कार्दशियां ने रियलिटी शो 'किपिंग अप विद द कार्दशियां' में भारत आने की अपनी इच्छा जाहिर की

मुंबई। किम कार्दशियां ने रियलिटी शो 'किपिंग अप विद द कार्दशियां' में भारत आने की अपनी इच्छा जाहिर की। वहीं डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया भी चाहती हैं कि वह जल्द भारत का दौरा करें।
अदजानिया ने वोग इंडिया के मार्च 2018 के कवर के लिए किम का स्टाइल किया। उन्होंने कहा कि किम बहुत-ही प्यारी और जमीन से जुड़ी हैं।
चैनल से जारी बयान के मुताबिक, अदजानिया ने टीवी शो 'वीएच1 इंसाइट एक्सेस' का हिस्सा बनने के दौरान अपना अनुभव साझा किया।
अदजानिया ने कहा, "किम शानदार हैं, वह जमीन से जुड़ी और प्यारी हैं। उन्होंने 10 मिनट की देरी के लिए माफी मांगी।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह जल्द भारत आएंगी।"
मैगजीन की कवर स्टोरी में 'किपिंग अप विद द कार्दशियां' स्टार ने 'देशी' पोशाक और भारतीय गहनों प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की।

Next Story


