जानें किस के-पॉप गर्लबैंड की प्रस्तुति पर किम जोंग उन ने बजाई ताली
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के रिश्ते अब सांस्कृतिक रुप से भी सुधरते नजर आ रहे है

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के रिश्ते अब सांस्कृतिक रुप से भी सुधरते नजर आ रहे है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के-पॉप गर्लबैंड सहित दूसरे कलाकारों द्वारा प्योंगयांग में आयोजित एक कॉन्सर्ट में सोमवार को हिस्सा लिया। किम जोंग उन अपनी पत्नी और बहन के साथ इस कॉन्सर्ट में पहुंचे और इस कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस कॉन्सर्ट का नाम 'स्प्रिंग इज कमिंग' रखा गया था।


दक्षिण कोरिया के जाने-माने गर्लबैंड रेड वेलवेट ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। उनके साथ-साथ अन्य दक्षिण कोरियाई कलाकारों ने भी इस कॉन्सर्ट में पहली बार परफॉर्म किया। किम जोंग इन पॉप कलाकारों की प्रस्तुति पर ताली बजाते रहे और बाद में स्टेज के पीछे जाकर कलाकारों से मिले। उन्होंने कलाकारों के साथ तस्वीर भी खिंचाई।

इससे पहले विंटर ओलंपिक में उत्तर कोरिया ने भी अपने कलाकार दक्षिण कोरिया भेजे थे।
अब इसके बाद दक्षिण कोरिया ने अपने कलाकारों को उत्तर कोरिया में परफॉर्म करने के लिए भेजा है। आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच एक दुर्लभ अंतर- कोरियाई शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है।
आपको बता दें कि इस समय दक्षिण कोरिया के-पॉप बैंड्स ने संगीत जगत में अपनी धूम मचा रखी है और दक्षिण कोरिया के अलावा अन्य देशों में भी इनके म्यूजिक को पसन्द किया जा रहा है। इससे पहले विंटर ओलंपिक्स में इवांका ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के ब्वॉय बैंड एक्सो (EXO) से मुलाकात की थी। इनके साथ दक्षिण कोरिया के ब्वॉय बैंड बीटीएस (BTS) भी इन दिनों काफी चर्चा मे है।


